Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत १३

Qur'an Surah Sad Verse 13

स’आद [३८]: १३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَثَمُوْدُ وَقَوْمُ لُوْطٍ وَّاَصْحٰبُ لْـَٔيْكَةِ ۗ اُولٰۤىِٕكَ الْاَحْزَابُ (ص : ٣٨)

wathamūdu
وَثَمُودُ
And Thamud
और समूद ने
waqawmu
وَقَوْمُ
and (the) people
और क़ौमे
lūṭin
لُوطٍ
(of) Lut
लूत
wa-aṣḥābu
وَأَصْحَٰبُ
and (the) companions
और ऐका वालों ने
al'aykati
لْـَٔيْكَةِۚ
(of) the wood
और ऐका वालों ने
ulāika
أُو۟لَٰٓئِكَ
Those
यही हैं वो
l-aḥzābu
ٱلْأَحْزَابُ
(were) the companies
गिरोह

Transliteration:

Wa Samoodu wa qawmu Lootinw wa Ashaabul 'Aykah; ulaaa'ikal Ahzaab (QS. Ṣād:13)

English Sahih International:

And [the tribe of] Thamud and the people of Lot and the companions of the thicket [i.e., people of Madyan]. Those are the companies. (QS. Sad, Ayah १३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और समूद और लूत की क़ौम और 'ऐकावाले' भी, ये है वे दल (स’आद, आयत १३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और समूद और लूत की क़ौम और जंगल के रहने वाले (क़ौम शुऐब ये सब पैग़म्बरों को) झुठला चुकी हैं यही वह गिरोह है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा समूद और लूत की जाति एवं वन के वासियों[1] ने। यही सेनायें हैं।