Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत ९९

Qur'an Surah As-Saffat Verse 99

अस-सफ्फात [३७]: ९९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقَالَ اِنِّيْ ذَاهِبٌ اِلٰى رَبِّيْ سَيَهْدِيْنِ (الصافات : ٣٧)

waqāla
وَقَالَ
And he said
और उसने कहा
innī
إِنِّى
"Indeed I am
बेशक मैं
dhāhibun
ذَاهِبٌ
going
जाने वाला हूँ
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ अपने रब के
rabbī
رَبِّى
my Lord
तरफ़ अपने रब के
sayahdīni
سَيَهْدِينِ
He will guide me
अनक़रीब वो रहनुमाई करेगा मेरी

Transliteration:

Wa qaala innee zaahibun ilaa Rabbee sa yahdeen (QS. aṣ-Ṣāffāt:99)

English Sahih International:

And [then] he said, "Indeed, I will go to [where I am ordered by] my Lord; He will guide me. (QS. As-Saffat, Ayah ९९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने कहा, 'मैं अपने रब की ओर जा रहा हूँ, वह मेरा मार्गदर्शन करेगा (अस-सफ्फात, आयत ९९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो हमने (आग सर्द गुलज़ार करके) उन्हें नीचा दिखाया और जब (आज़र ने) इबराहीम को निकाल दिया तो बोले मैं अपने परवरदिगार की तरफ जाता हूँ

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा उसने कहाः मैं जाने वाला हूँ अपने पालनहार की[1] ओर। वह मुझे सुपथ दर्शायेगा।