पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत ९९
Qur'an Surah As-Saffat Verse 99
अस-सफ्फात [३७]: ९९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَقَالَ اِنِّيْ ذَاهِبٌ اِلٰى رَبِّيْ سَيَهْدِيْنِ (الصافات : ٣٧)
- waqāla
- وَقَالَ
- And he said
- और उसने कहा
- innī
- إِنِّى
- "Indeed I am
- बेशक मैं
- dhāhibun
- ذَاهِبٌ
- going
- जाने वाला हूँ
- ilā
- إِلَىٰ
- to
- तरफ़ अपने रब के
- rabbī
- رَبِّى
- my Lord
- तरफ़ अपने रब के
- sayahdīni
- سَيَهْدِينِ
- He will guide me
- अनक़रीब वो रहनुमाई करेगा मेरी
Transliteration:
Wa qaala innee zaahibun ilaa Rabbee sa yahdeen(QS. aṣ-Ṣāffāt:99)
English Sahih International:
And [then] he said, "Indeed, I will go to [where I am ordered by] my Lord; He will guide me. (QS. As-Saffat, Ayah ९९)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
उसने कहा, 'मैं अपने रब की ओर जा रहा हूँ, वह मेरा मार्गदर्शन करेगा (अस-सफ्फात, आयत ९९)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
तो हमने (आग सर्द गुलज़ार करके) उन्हें नीचा दिखाया और जब (आज़र ने) इबराहीम को निकाल दिया तो बोले मैं अपने परवरदिगार की तरफ जाता हूँ
Azizul-Haqq Al-Umary
तथा उसने कहाः मैं जाने वाला हूँ अपने पालनहार की[1] ओर। वह मुझे सुपथ दर्शायेगा।