Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत ९६

Qur'an Surah As-Saffat Verse 96

अस-सफ्फात [३७]: ९६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاللّٰهُ خَلَقَكُمْ وَمَا تَعْمَلُوْنَ (الصافات : ٣٧)

wal-lahu
وَٱللَّهُ
While Allah
और अल्लाह ने
khalaqakum
خَلَقَكُمْ
created you
पैदा किया तुम्हें
wamā
وَمَا
And what
और उसे जो
taʿmalūna
تَعْمَلُونَ
you make?"
तुम करते हो

Transliteration:

Wallaahu khalaqakum wa maa ta'maloon (QS. aṣ-Ṣāffāt:96)

English Sahih International:

While Allah created you and that which you do?" (QS. As-Saffat, Ayah ९६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जबकि अल्लाह ने तुम्हे भी पैदा किया है और उनको भी, जिन्हें तुम बनाते हो?' (अस-सफ्फात, आयत ९६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

इबराहीम ने कहा (अफ़सोस) तुम लोग उसकी परसतिश करते हो जिसे तुम लोग खुद तराश कर बनाते हो

Azizul-Haqq Al-Umary

जबकि अल्लाह ने पैदा किया है तुम्हें तथा जो तुम करते हो।