पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत ५६
Qur'an Surah As-Saffat Verse 56
अस-सफ्फात [३७]: ५६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قَالَ تَاللّٰهِ اِنْ كِدْتَّ لَتُرْدِيْنِ ۙ (الصافات : ٣٧)
- qāla
- قَالَ
- He (will) say
- वो कहेगा
- tal-lahi
- تَٱللَّهِ
- "By Allah
- क़सम अल्लाह की
- in
- إِن
- verily
- बेशक
- kidtta
- كِدتَّ
- you almost
- क़रीब था तू
- latur'dīni
- لَتُرْدِينِ
- ruined me
- अलबत्ता तू हलाक कर देता मुझे
Transliteration:
Qaala tallaahi in kitta laturdeen(QS. aṣ-Ṣāffāt:56)
English Sahih International:
He will say, "By Allah, you almost ruined me. (QS. As-Saffat, Ayah ५६)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
कहेगा, 'अल्लाह की क़सम! तुम तो मुझे तबाह ही करने को थे (अस-सफ्फात, आयत ५६)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(ये देख कर बेसाख्ता) बोल उठेगा कि खुदा की क़सम तुम तो मुझे भी तबाह करने ही को थे
Azizul-Haqq Al-Umary
उससे कहेगाः अल्लाह की शपथ! तुम तो मेरा विनाश कर देने के समीप थे।