Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत ५२

Qur'an Surah As-Saffat Verse 52

अस-सफ्फात [३७]: ५२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يَّقُوْلُ اَىِٕنَّكَ لَمِنَ الْمُصَدِّقِيْنَ (الصافات : ٣٧)

yaqūlu
يَقُولُ
Who (would) say
वो कहा करता था
a-innaka
أَءِنَّكَ
"Are you indeed
क्या बेशक तुम
lamina
لَمِنَ
surely of
अलबत्ता तस्दीक़ करने वालों में से हो
l-muṣadiqīna
ٱلْمُصَدِّقِينَ
those who believe?
अलबत्ता तस्दीक़ करने वालों में से हो

Transliteration:

Yaqoolu a'innnaka laminal musaddiqeen (QS. aṣ-Ṣāffāt:52)

English Sahih International:

Who would say, 'Are you indeed of those who believe (QS. As-Saffat, Ayah ५२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो कहा करता था क्या तुम भी पुष्टि करनेवालों में से हो? (अस-सफ्फात, आयत ५२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (मुझसे) कहा करता था कि क्या तुम भी क़यामत की तसदीक़ करने वालों में हो

Azizul-Haqq Al-Umary

जो कहता था कि क्या तुम (प्रलय का) विश्वास करने वालों में से हो?