Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत ५

Qur'an Surah As-Saffat Verse 5

अस-सफ्फात [३७]: ५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

رَبُّ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِ وَمَا بَيْنَهُمَا وَرَبُّ الْمَشَارِقِۗ (الصافات : ٣٧)

rabbu
رَّبُّ
Lord
रब
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
(of) the heavens
आसमानों
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِ
and the earth
और ज़मीन का
wamā
وَمَا
and what
और जो
baynahumā
بَيْنَهُمَا
(is) between both of them
दर्मियान है उन दोनों के
warabbu
وَرَبُّ
and Lord
और रब
l-mashāriqi
ٱلْمَشَٰرِقِ
(of) each point of sunrise
मशरिक़ों का

Transliteration:

Rabbus samaawaati wal ardi wa maa bainahumaa wa Rabbul mashaariq (QS. aṣ-Ṣāffāt:5)

English Sahih International:

Lord of the heavens and the earth and that between them and Lord of the sunrises. (QS. As-Saffat, Ayah ५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वह आकाशों और धरती और जो कुछ उनके बीच है सबका रब है और पूर्व दिशाओं का भी रब है (अस-सफ्फात, आयत ५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जो सारे आसमान ज़मीन का और जो कुछ इन दोनों के दरमियान है (सबका) परवरदिगार है

Azizul-Haqq Al-Umary

आकाशों तथा धरती का पालनहार तथा जो कुछ उनके मध्य है और सुर्योदय होने के स्थानों का रब।