Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत ३१

Qur'an Surah As-Saffat Verse 31

अस-सफ्फात [३७]: ३१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَحَقَّ عَلَيْنَا قَوْلُ رَبِّنَآ ۖاِنَّا لَذَاۤىِٕقُوْنَ (الصافات : ٣٧)

faḥaqqa
فَحَقَّ
So has been proved true
तो सच होगई
ʿalaynā
عَلَيْنَا
against us
तुम पर
qawlu
قَوْلُ
(the) Word
बात
rabbinā
رَبِّنَآۖ
(of) our Lord;
हमारे रब की
innā
إِنَّا
indeed we
बेशक हम
ladhāiqūna
لَذَآئِقُونَ
(will) certainly taste
अलबत्ता चखने वाले हैं

Transliteration:

Fahaqqa 'alainaa qawlu Rabbinaaa innaa lazaaa'iqoon (QS. aṣ-Ṣāffāt:31)

English Sahih International:

So the word [i.e., decree] of our Lord has come into effect upon us; indeed, we will taste [punishment]. (QS. As-Saffat, Ayah ३१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अन्ततः हमपर हमारे रब की बात सत्यापित होकर रही। निस्संदेह हमें (अपनी करतूत का) मजा़ चखना ही होगा (अस-सफ्फात, आयत ३१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर अब तो लोगों पर हमारे परवरदिगार का (अज़ाब का) क़ौल पूरा हो गया कि अब हम सब यक़ीनन अज़ाब का मज़ा चखेंगे

Azizul-Haqq Al-Umary

तो सिध्द हो गया हमपर हमारे पालनहार का कथन कि हम (यातना) चखने वाले हैं।