पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत १८०
Qur'an Surah As-Saffat Verse 180
अस-सफ्फात [३७]: १८० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
سُبْحٰنَ رَبِّكَ رَبِّ الْعِزَّةِ عَمَّا يَصِفُوْنَۚ (الصافات : ٣٧)
- sub'ḥāna
- سُبْحَٰنَ
- Glory
- पाक है
- rabbika
- رَبِّكَ
- (be to) your Lord
- रब आपका
- rabbi
- رَبِّ
- (the) Lord
- रब
- l-ʿizati
- ٱلْعِزَّةِ
- (of) Honor
- इज़्ज़त वाला
- ʿammā
- عَمَّا
- above what
- उससे जो
- yaṣifūna
- يَصِفُونَ
- they attribute
- वो बयान करते हैं
Transliteration:
Subhaana Rabbika Rabbil 'izzati 'amma yasifoon(QS. aṣ-Ṣāffāt:180)
English Sahih International:
Exalted is your Lord, the Lord of might, above what they describe. (QS. As-Saffat, Ayah १८०)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
महान और उच्च है तुम्हारा रब, प्रताप का स्वामी, उन बातों से जो वे बताते है! (अस-सफ्फात, आयत १८०)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
ये लोग जो बातें (खुदा के बारे में) बनाया करते हैं उनसे तुम्हारा परवरदिगार इज्ज़त का मालिक पाक साफ है
Azizul-Haqq Al-Umary
पवित्र है आपका पालनहार, गौरव का स्वामी, उस बात से, जो वे बना रहे हैं।