Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत १७०

Qur'an Surah As-Saffat Verse 170

अस-सफ्फात [३७]: १७० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَكَفَرُوْا بِهٖۚ فَسَوْفَ يَعْلَمُوْنَ (الصافات : ٣٧)

fakafarū
فَكَفَرُوا۟
But they disbelieved
तो उन्होंने कुफ़्र किया
bihi
بِهِۦۖ
in it
साथ उसके
fasawfa
فَسَوْفَ
so soon
तो अनक़रीब
yaʿlamūna
يَعْلَمُونَ
they will know
वो जान लेंगे

Transliteration:

Fakafaroo bihee fasawfa ya'lamoon (QS. aṣ-Ṣāffāt:170)

English Sahih International:

But they disbelieved in it, so they are going to know. (QS. As-Saffat, Ayah १७०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

किन्तु उन्होंने इनकार कर दिया, तो अब जल्द ही वे जान लेंगे (अस-सफ्फात, आयत १७०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(मगर जब किताब आयी) तो उन लोगों ने उससे इन्कार किया ख़ैर अनक़रीब (उसका नतीजा) उन्हें मालूम हो जाएगा

Azizul-Haqq Al-Umary

(फिर जब आ गयी) तो उन्होंने क़ुर्आन के साथ कुफ़्र कर दिया, अतः, शीघ्र ही उन्हें ज्ञान हो जायेगा।