Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत १४१

Qur'an Surah As-Saffat Verse 141

अस-सफ्फात [३७]: १४१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَسَاهَمَ فَكَانَ مِنَ الْمُدْحَضِيْنَۚ (الصافات : ٣٧)

fasāhama
فَسَاهَمَ
Then he drew lots
तो क़ुरअ डाला
fakāna
فَكَانَ
and was
फिर वो हो गया
mina
مِنَ
of
हार जाने वालों में से
l-mud'ḥaḍīna
ٱلْمُدْحَضِينَ
the losers
हार जाने वालों में से

Transliteration:

Fasaahama fakaana minal mudhadeen (QS. aṣ-Ṣāffāt:141)

English Sahih International:

And he drew lots and was among the losers. (QS. As-Saffat, Ayah १४१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर पर्ची डालने में शामिल हुआ और उसमें मात खाई (अस-सफ्फात, आयत १४१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो (अहले कश्ती ने) कुरआ डाला तो (उनका ही नाम निकला) यूनुस ने ज़क उठायी (और दरिया में गिर पड़े)

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर नाम निकाला गया, तो वह हो गया फेंके हुओं में से।