Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत १३७

Qur'an Surah As-Saffat Verse 137

अस-सफ्फात [३७]: १३७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنَّكُمْ لَتَمُرُّوْنَ عَلَيْهِمْ مُّصْبِحِيْنَۙ (الصافات : ٣٧)

wa-innakum
وَإِنَّكُمْ
And indeed you
और बेशक तुम
latamurrūna
لَتَمُرُّونَ
surely pass
अलबत्ता तुम गुज़रते हो
ʿalayhim
عَلَيْهِم
by them
उन पर
muṣ'biḥīna
مُّصْبِحِينَ
(in the) morning
इस हाल में कि सुबह करने वाले हो

Transliteration:

Wa innakum latamurroona 'alaihim musbiheen (QS. aṣ-Ṣāffāt:137)

English Sahih International:

And indeed, you pass by them in the morning (QS. As-Saffat, Ayah १३७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और निस्संदेह तुम उनपर (उनके क्षेत्र) से गुज़रते हो कभी प्रातः करते हुए (अस-सफ्फात, आयत १३७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ऐ अहले मक्का तुम लोग भी उन पर से (कभी) सुबह को और (कभी) शाम को (आते जाते गुज़रते हो)

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा तुम[1] ग़ुज़रते हो उन (की निर्जीव बस्तियों) पर, प्रातः के समय।