Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत १२६

Qur'an Surah As-Saffat Verse 126

अस-सफ्फात [३७]: १२६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اللّٰهَ رَبَّكُمْ وَرَبَّ اٰبَاۤىِٕكُمُ الْاَوَّلِيْنَ (الصافات : ٣٧)

al-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
rabbakum
رَبَّكُمْ
your Lord
रब तुम्हारा
warabba
وَرَبَّ
and (the) Lord
और रब
ābāikumu
ءَابَآئِكُمُ
(of) your forefathers?"
तुम्हारे आबा ओ अजदाद का
l-awalīna
ٱلْأَوَّلِينَ
(of) your forefathers?"
पहलों का

Transliteration:

Allaaha Rabbakum wa Rabba aabaaa'ikumul awwaleen (QS. aṣ-Ṣāffāt:126)

English Sahih International:

Allah, your Lord and the Lord of your first forefathers?" (QS. As-Saffat, Ayah १२६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अपने रब और अपने अगले बाप-दादा के रब, अल्लाह को!' (अस-सफ्फात, आयत १२६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (जो) तुम्हारा परवरदिगार और तुम्हारे अगले बाप दादाओं का (भी) परवरदिगार है

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ही तुम्हारा पालनहार है तथा तुम्हारे प्रथम पूर्वजों का पालनहार है।