Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फात आयत १२

Qur'an Surah As-Saffat Verse 12

अस-सफ्फात [३७]: १२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

بَلْ عَجِبْتَ وَيَسْخَرُوْنَ ۖ (الصافات : ٣٧)

bal
بَلْ
Nay
बल्कि
ʿajib'ta
عَجِبْتَ
you wonder
ताअज्जुब किया आपने
wayaskharūna
وَيَسْخَرُونَ
while they mock
और वो मज़ाक़ उड़ाते हैं

Transliteration:

Bal'ajibta wa yaskharoon (QS. aṣ-Ṣāffāt:12)

English Sahih International:

But you wonder, while they mock, (QS. As-Saffat, Ayah १२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

बल्कि तुम तो आश्चर्य में हो और वे है कि परिहास कर रहे है (अस-सफ्फात, आयत १२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

बल्कि तुम (उन कुफ्फ़ार के इन्कार पर) ताज्जुब करते हो और वह लोग (तुमसे) मसख़रापन करते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

बल्कि आपने आश्चर्य किया (उनके अस्वीकार पर) तथा वे उपहास करते हैं।