Skip to content

पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत ७२

Qur'an Surah Ya-Sin Verse 72

यासीन [३६]: ७२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَذَلَّلْنٰهَا لَهُمْ فَمِنْهَا رَكُوْبُهُمْ وَمِنْهَا يَأْكُلُوْنَ (يس : ٣٦)

wadhallalnāhā
وَذَلَّلْنَٰهَا
And We have tamed them
और मुतीअ कर दिया हमने उन्हें
lahum
لَهُمْ
for them
उनके लिए
famin'hā
فَمِنْهَا
so some of them -
तो उनमें से कुछ
rakūbuhum
رَكُوبُهُمْ
they ride them
सवारियाँ हैं उनकी
wamin'hā
وَمِنْهَا
and some of them
और उनमें से कुछ
yakulūna
يَأْكُلُونَ
they eat
वो खाते हैं

Transliteration:

Wa zallalnaahaa lahum faminhaa rakoobuhum wa minhaa yaakuloon (QS. Yāʾ Sīn:72)

English Sahih International:

And We have tamed them for them, so some of them they ride, and some of them they eat. (QS. Ya-Sin, Ayah ७२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और उन्हें उनके बस में कर दिया कि उनमें से कुछ तो उनकी सवारियाँ हैं और उनमें से कुछ को खाते है। (यासीन, आयत ७२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हम ही ने चार पायों को उनका मुतीय बना दिया तो बाज़ उनकी सवारियां हैं और बाज़ को खाते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा हमने वश में कर दिया उन्हें, उनके, तो उनमें से कुछ उनकी सवारी हैं तथा उनमें से कुछ को वे खाते हैं।