Skip to content

पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत ७०

Qur'an Surah Ya-Sin Verse 70

यासीन [३६]: ७० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

لِّيُنْذِرَ مَنْ كَانَ حَيًّا وَّيَحِقَّ الْقَوْلُ عَلَى الْكٰفِرِيْنَ (يس : ٣٦)

liyundhira
لِّيُنذِرَ
To warn
ताकि वो डराए
man
مَن
(him) who
उसे जो
kāna
كَانَ
is
है
ḥayyan
حَيًّا
alive
ज़िन्दा
wayaḥiqqa
وَيَحِقَّ
and may be proved true
और साबित हो जाए
l-qawlu
ٱلْقَوْلُ
the Word
बात
ʿalā
عَلَى
against
काफ़िरों पर
l-kāfirīna
ٱلْكَٰفِرِينَ
the disbelievers
काफ़िरों पर

Transliteration:

Liyunzira man kaana haiyanw-wa yahiqqal qawlu 'alal-kaafireen (QS. Yāʾ Sīn:70)

English Sahih International:

To warn whoever is alive and justify the word [i.e., decree] against the disbelievers. (QS. Ya-Sin, Ayah ७०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ताकि वह उसे सचेत कर दे जो जीवन्त हो और इनकार करनेवालों पर (यातना की) बात स्थापित हो जाए (यासीन, आयत ७०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ताकि जो ज़िन्दा (दिल आक़िल) हों उसे (अज़ाब से) डराए और काफ़िरों पर (अज़ाब का) क़ौल साबित हो जाए (और हुज्जत बाक़ी न रहे)

Azizul-Haqq Al-Umary

ताकि वो सचेत करें, उसे जो जीवित हो[1] तथा सिध्द हो जाये यातना की बात, काफ़िरों पर।