पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत ६८
Qur'an Surah Ya-Sin Verse 68
यासीन [३६]: ६८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَمَنْ نُّعَمِّرْهُ نُنَكِّسْهُ فِى الْخَلْقِۗ اَفَلَا يَعْقِلُوْنَ (يس : ٣٦)
- waman
- وَمَن
- And (he) whom
- और वो जो
- nuʿammir'hu
- نُّعَمِّرْهُ
- We grant him long life
- हम उमर देते हैं उसे
- nunakkis'hu
- نُنَكِّسْهُ
- We reverse him
- हम उलटा देते हैं उसे
- fī
- فِى
- in
- साख़्त में
- l-khalqi
- ٱلْخَلْقِۖ
- the creation
- साख़्त में
- afalā
- أَفَلَا
- Then will not
- क्या भला नहीं
- yaʿqilūna
- يَعْقِلُونَ
- they use intellect?
- वो अक़्ल रखते
Transliteration:
Wa man nu 'ammirhu nunakkishu fil-khalq; afalaa ya'qiloon(QS. Yāʾ Sīn:68)
English Sahih International:
And he to whom We grant long life We reverse in creation; so will they not understand? (QS. Ya-Sin, Ayah ६८)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
जिसको हम दीर्धायु देते है, उसको उसकी संरचना में उल्टा फेर देते है। तो क्या वे बुद्धि से काम नहीं लेते? (यासीन, आयत ६८)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और हम जिस शख्स को (बहुत) ज्यादा उम्र देते हैं तो उसे ख़िलक़त में उलट (कर बच्चों की तरह मजबूर कर) देते हैं तो क्या वह लोग समझते नहीं
Azizul-Haqq Al-Umary
तथा जिसे हम अधिक आयु देते हैं, उसे उत्पत्ति में, प्रथम दशा[1] की ओर फेर देते हैं। तो क्या वे समझते नहीं हैं?