Skip to content

पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत ६३

Qur'an Surah Ya-Sin Verse 63

यासीन [३६]: ६३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

هٰذِهٖ جَهَنَّمُ الَّتِيْ كُنْتُمْ تُوْعَدُوْنَ (يس : ٣٦)

hādhihi
هَٰذِهِۦ
This (is)
ये है
jahannamu
جَهَنَّمُ
(the) Hell
जहन्नम
allatī
ٱلَّتِى
which
वो जो
kuntum
كُنتُمْ
you were
थे तुम
tūʿadūna
تُوعَدُونَ
promised
तुम वादा किए जाते

Transliteration:

Haazihee Jahannamul latee kuntum too'adoon (QS. Yāʾ Sīn:63)

English Sahih International:

This is the Hellfire which you were promised. (QS. Ya-Sin, Ayah ६३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह वही जहन्नम है जिसकी तुम्हें धमकी दी जाती रही है (यासीन, आयत ६३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ये वही जहन्नुम है जिसका तुमसे वायदा किया गया था

Azizul-Haqq Al-Umary

यही नरक है, जिसका वचन तुम्हें दिया जा रहा था।