पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत ४५
Qur'an Surah Ya-Sin Verse 45
यासीन [३६]: ४५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاِذَا قِيْلَ لَهُمُ اتَّقُوْا مَا بَيْنَ اَيْدِيْكُمْ وَمَا خَلْفَكُمْ لَعَلَّكُمْ تُرْحَمُوْنَ (يس : ٣٦)
- wa-idhā
- وَإِذَا
- And when
- और जब
- qīla
- قِيلَ
- it is said
- कहा जाता है
- lahumu
- لَهُمُ
- to them
- उन्हें
- ittaqū
- ٱتَّقُوا۟
- "Fear
- डरो
- mā
- مَا
- what
- उससे जो
- bayna
- بَيْنَ
- (is) before you
- तुम्हारे सामने है
- aydīkum
- أَيْدِيكُمْ
- (is) before you
- तुम्हारे सामने है
- wamā
- وَمَا
- and what
- और जो
- khalfakum
- خَلْفَكُمْ
- (is) behind you
- तुम्हारे पीछे है
- laʿallakum
- لَعَلَّكُمْ
- so that you may
- ताकि तुम
- tur'ḥamūna
- تُرْحَمُونَ
- receive mercy"
- तुम रहम किए जाओ
Transliteration:
Wa izaa qeela lahumuttaqoo maa baina aideekum wa maa khalfakum la'allakum turhamoon(QS. Yāʾ Sīn:45)
English Sahih International:
But when it is said to them, "Beware of what is before you and what is behind you; perhaps you will receive mercy..." (QS. Ya-Sin, Ayah ४५)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और जब उनसे कहा जाता है कि उस चीज़ का डर रखो, जो तुम्हारे आगे है और जो तुम्हारे पीछे है, ताकि तुमपर दया कि जाए! (तो चुप्पी साझ लेते है) (यासीन, आयत ४५)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और जब उन कुफ्फ़ार से कहा जाता है कि इस (अज़ाब से) बचो (हर वक्त तुम्हारे साथ-साथ) तुम्हारे सामने और तुम्हारे पीछे (मौजूद) है ताकि तुम पर रहम किया जाए
Azizul-Haqq Al-Umary
और[1] जब उनसे कहा जाता है कि डरो उस (यातना) से, जो तुम्हारे आगे तथा तुम्हारे पीछे है, ताकि तुमपर दया की जाये।