Skip to content

पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत ४४

Qur'an Surah Ya-Sin Verse 44

यासीन [३६]: ४४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِلَّا رَحْمَةً مِّنَّا وَمَتَاعًا اِلٰى حِيْنٍ (يس : ٣٦)

illā
إِلَّا
Except
सिवाए
raḥmatan
رَحْمَةً
(by) Mercy
रहमत के
minnā
مِّنَّا
from Us
हमारी तरफ़ से
wamatāʿan
وَمَتَٰعًا
and provision
और फ़ायदा देना
ilā
إِلَىٰ
for
एक मुद्दत तक
ḥīnin
حِينٍ
a time
एक मुद्दत तक

Transliteration:

Illaa rahmatam minnaa wa mataa'an ilaa heen (QS. Yāʾ Sīn:44)

English Sahih International:

Except as a mercy from Us and provision for a time. (QS. Ya-Sin, Ayah ४४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह तो बस हमारी दयालुता और एक नियत समय तक की सुख-सामग्री है (यासीन, आयत ४४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

मगर हमारी मेहरबानी से और चूँकि एक (ख़ास) वक्त तक (उनको) चैन करने देना (मंज़ूर) है

Azizul-Haqq Al-Umary

परन्तु, हमारी दया से तथ लाभ देने के लिए एक समय तक।