Skip to content

पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत ४२

Qur'an Surah Ya-Sin Verse 42

यासीन [३६]: ४२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَخَلَقْنَا لَهُمْ مِّنْ مِّثْلِهٖ مَا يَرْكَبُوْنَ (يس : ٣٦)

wakhalaqnā
وَخَلَقْنَا
And We created
और पैदा कीं हमने
lahum
لَهُم
for them
उनके लिए
min
مِّن
from
उस जैसी (चीज़ों ) से
mith'lihi
مِّثْلِهِۦ
(the) likes of it
उस जैसी (चीज़ों ) से
مَا
what
जिन पर
yarkabūna
يَرْكَبُونَ
they ride
वो सवार होते हैं

Transliteration:

Wa khalaqnaa lahum mim-mislihee maa yarkaboon (QS. Yāʾ Sīn:42)

English Sahih International:

And We created for them from the likes of it that which they ride. (QS. Ya-Sin, Ayah ४२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और उनके लिए उसी के सदृश और भी ऐसी चीज़े पैदा की, जिनपर वे सवार होते है (यासीन, आयत ४२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उस कशती के मिसल उन लोगों के वास्ते भी वह चीज़े (कशतियाँ) जहाज़ पैदा कर दी

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा हमने पैदा किया उनके लिए उसके समान वह चीज़, जिसपर वे सवार होते हैं।