Skip to content

पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत ४१

Qur'an Surah Ya-Sin Verse 41

यासीन [३६]: ४१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاٰيَةٌ لَّهُمْ اَنَّا حَمَلْنَا ذُرِّيَّتَهُمْ فِى الْفُلْكِ الْمَشْحُوْنِۙ (يس : ٣٦)

waāyatun
وَءَايَةٌ
And a Sign
और एक निशानी है
lahum
لَّهُمْ
for them
उनके लिए
annā
أَنَّا
(is) that
बेशक हम
ḥamalnā
حَمَلْنَا
We carried
सवार किया हमने
dhurriyyatahum
ذُرِّيَّتَهُمْ
their offspring
उनकी औलाद को
فِى
in
कश्ती में
l-ful'ki
ٱلْفُلْكِ
the ship
कश्ती में
l-mashḥūni
ٱلْمَشْحُونِ
laden
भरी हुई

Transliteration:

Wa Aayatul lahum annaa hamalnaa zurriyatahum fil fulkil mashhoon (QS. Yāʾ Sīn:41)

English Sahih International:

And a sign for them is that We carried their forefathers in a laden ship. (QS. Ya-Sin, Ayah ४१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और एक निशानी उनके लिए यह है कि हमने उनके अनुवर्तियों को भरी हुई नौका में सवार किया (यासीन, आयत ४१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उनके लिए (मेरी कुदरत) की एक निशानी ये है कि उनके बुर्ज़ुगों को (नूह की) भरी हुई कश्ती में सवार किया

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा उनके लिए एक निशानी (लक्षण) (ये भी) है कि हमने सवार किया उनकी संतान को भरी हुई नाव में।