पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत ३६
Qur'an Surah Ya-Sin Verse 36
यासीन [३६]: ३६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
سُبْحٰنَ الَّذِيْ خَلَقَ الْاَزْوَاجَ كُلَّهَا مِمَّا تُنْۢبِتُ الْاَرْضُ وَمِنْ اَنْفُسِهِمْ وَمِمَّا لَا يَعْلَمُوْنَ (يس : ٣٦)
- sub'ḥāna
- سُبْحَٰنَ
- Glory be
- पाक है
- alladhī
- ٱلَّذِى
- (to) the One Who
- वो जिसने
- khalaqa
- خَلَقَ
- created
- पैदा किए
- l-azwāja
- ٱلْأَزْوَٰجَ
- (in) pairs
- जोड़े
- kullahā
- كُلَّهَا
- all
- सब के सब
- mimmā
- مِمَّا
- of what
- उसमें से जो
- tunbitu
- تُنۢبِتُ
- grows
- उगाती है
- l-arḍu
- ٱلْأَرْضُ
- the earth
- ज़मीन
- wamin
- وَمِنْ
- and of
- और उनके अपने नफ़्सों में से
- anfusihim
- أَنفُسِهِمْ
- themselves
- और उनके अपने नफ़्सों में से
- wamimmā
- وَمِمَّا
- and of what
- और उसमें से जो
- lā
- لَا
- not
- नहीं वो जानते
- yaʿlamūna
- يَعْلَمُونَ
- they know
- नहीं वो जानते
Transliteration:
Subhaanal lazee khalaqal azwaaja kullahaa mimmaa tumbitul ardu wa min anfusihim wa mimmaa laa ya'lamoon(QS. Yāʾ Sīn:36)
English Sahih International:
Exalted is He who created all pairs – from what the earth grows and from themselves and from that which they do not know. (QS. Ya-Sin, Ayah ३६)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
महिमावान है वह जिसने सबके जोड़े पैदा किए धरती जो चीजें उगाती है उनमें से भी और स्वयं उनकी अपनी जाति में से भी और उन चीज़ो में से भी जिनको वे नहीं जानते (यासीन, आयत ३६)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
वह (हर ऐब से) पाक साफ है जिसने ज़मीन से उगने वाली चीज़ों और खुद उन लोगों के और उन चीज़ों के जिनकी उन्हें ख़बर नहीं सबके जोड़े पैदा किए
Azizul-Haqq Al-Umary
पवित्र है वह, जिसने पैदा किये प्रत्येक जोड़े, उसके जिसे उगाती है धरती तथा स्वयं उनकी अपनी जाति के और उसके, जिसे तुम नहीं जानते हो।