Skip to content

पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत २६

Qur'an Surah Ya-Sin Verse 26

यासीन [३६]: २६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قِيْلَ ادْخُلِ الْجَنَّةَ ۗقَالَ يٰلَيْتَ قَوْمِيْ يَعْلَمُوْنَۙ (يس : ٣٦)

qīla
قِيلَ
It was said
कहा गया
ud'khuli
ٱدْخُلِ
"Enter
दाख़िल हो जाओ
l-janata
ٱلْجَنَّةَۖ
Paradise"
जन्नत में
qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
yālayta
يَٰلَيْتَ
"O would that!
ऐ काश
qawmī
قَوْمِى
My people
मेरी क़ौम (के लोग)
yaʿlamūna
يَعْلَمُونَ
knew
वो जान लेते

Transliteration:

Qeelad khulil Jannnah; qaala yaa laita qawmee ya'lamoon (QS. Yāʾ Sīn:26)

English Sahih International:

It was said, "Enter Paradise." He said, "I wish my people could know (QS. Ya-Sin, Ayah २६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहा गया, 'प्रवेश करो जन्नत में!' उसने कहा, 'ऐ काश! मेरी क़ौम के लोग जानते (यासीन, आयत २६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तब उसे खुदा का हुक्म हुआ कि बेहिश्त में जा (उस वक्त भी उसको क़ौम का ख्याल आया तो कहा)

Azizul-Haqq Al-Umary

(उससे) कहा गयाः तुम प्रवेश कर जाओ स्वर्ग में। उसने कहाः काश मेरी जाति जानती!