Skip to content

पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत २५

Qur'an Surah Ya-Sin Verse 25

यासीन [३६]: २५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنِّيْٓ اٰمَنْتُ بِرَبِّكُمْ فَاسْمَعُوْنِۗ (يس : ٣٦)

innī
إِنِّىٓ
Indeed I
बेशक मैं
āmantu
ءَامَنتُ
[I] have believed
ईमान लाया मैं
birabbikum
بِرَبِّكُمْ
in your Lord
तुम्हारे रब पर
fa-is'maʿūni
فَٱسْمَعُونِ
so listen to me"
पस सुनो मुझे

Transliteration:

Inneee aamantu bi Rabbikum fasma'oon (QS. Yāʾ Sīn:25)

English Sahih International:

Indeed, I have believed in your Lord, so listen to me." (QS. Ya-Sin, Ayah २५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

'मैं तो तुम्हारे रब पर ईमान ले आया, अतः मेरी सुनो!' (यासीन, आयत २५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

मैं तो तुम्हारे परवरदिगार पर ईमान ला चुका हूँ मेरी बात सुनो और मानो; मगर उन लोगों ने उसे संगसार कर डाला

Azizul-Haqq Al-Umary

निश्चय, मैं ईमान लाया तुम्हारे पालनहार पर, अतः, मेरी सुनो।