Skip to content

पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत १६

Qur'an Surah Ya-Sin Verse 16

यासीन [३६]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا رَبُّنَا يَعْلَمُ اِنَّآ اِلَيْكُمْ لَمُرْسَلُوْنَ (يس : ٣٦)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
rabbunā
رَبُّنَا
"Our Lord
रब हमारा
yaʿlamu
يَعْلَمُ
knows
वो जानता है
innā
إِنَّآ
that we
बेशक हम
ilaykum
إِلَيْكُمْ
to you
तरफ़ तुम्हारे
lamur'salūna
لَمُرْسَلُونَ
(are) surely Messengers
अलबत्ता भेजे हुए हैं

Transliteration:

Qaaloo Rabbunaa ya'lamu innaaa ilaikum lamursaloon (QS. Yāʾ Sīn:16)

English Sahih International:

They said, "Our Lord knows that we are messengers to you, (QS. Ya-Sin, Ayah १६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'हमारा रब जानता है कि हम निश्चय ही तुम्हारी ओर भेजे गए है (यासीन, आयत १६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तब उन पैग़म्बरों ने कहा हमारा परवरदिगार जानता है कि हम यक़ीनन उसी के भेजे हुए (आए) हैं और (तुम मानो या न मानो)

Azizul-Haqq Al-Umary

उन रसूलों ने कहाः हमारा पालनहार जानता है कि वास्तव में हम तुम्हारी ओर रसूल बनाकर भेजे गये हैं।