पवित्र कुरान सूरा यासीन आयत १६
Qur'an Surah Ya-Sin Verse 16
यासीन [३६]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قَالُوْا رَبُّنَا يَعْلَمُ اِنَّآ اِلَيْكُمْ لَمُرْسَلُوْنَ (يس : ٣٦)
- qālū
- قَالُوا۟
- They said
- उन्होंने कहा
- rabbunā
- رَبُّنَا
- "Our Lord
- रब हमारा
- yaʿlamu
- يَعْلَمُ
- knows
- वो जानता है
- innā
- إِنَّآ
- that we
- बेशक हम
- ilaykum
- إِلَيْكُمْ
- to you
- तरफ़ तुम्हारे
- lamur'salūna
- لَمُرْسَلُونَ
- (are) surely Messengers
- अलबत्ता भेजे हुए हैं
Transliteration:
Qaaloo Rabbunaa ya'lamu innaaa ilaikum lamursaloon(QS. Yāʾ Sīn:16)
English Sahih International:
They said, "Our Lord knows that we are messengers to you, (QS. Ya-Sin, Ayah १६)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
उन्होंने कहा, 'हमारा रब जानता है कि हम निश्चय ही तुम्हारी ओर भेजे गए है (यासीन, आयत १६)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
तब उन पैग़म्बरों ने कहा हमारा परवरदिगार जानता है कि हम यक़ीनन उसी के भेजे हुए (आए) हैं और (तुम मानो या न मानो)
Azizul-Haqq Al-Umary
उन रसूलों ने कहाः हमारा पालनहार जानता है कि वास्तव में हम तुम्हारी ओर रसूल बनाकर भेजे गये हैं।