Skip to content

पवित्र कुरान सूरा फातिर आयत ३३

Qur'an Surah Fatir Verse 33

फातिर [३५]: ३३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

جَنّٰتُ عَدْنٍ يَّدْخُلُوْنَهَا يُحَلَّوْنَ فِيْهَا مِنْ اَسَاوِرَ مِنْ ذَهَبٍ وَّلُؤْلُؤًا ۚوَلِبَاسُهُمْ فِيْهَا حَرِيْرٌ (فاطر : ٣٥)

jannātu
جَنَّٰتُ
Gardens
बाग़ात हैं
ʿadnin
عَدْنٍ
(of) Eternity
हमेशगी के
yadkhulūnahā
يَدْخُلُونَهَا
they will enter them
वो दाख़िल होंगे उनमें
yuḥallawna
يُحَلَّوْنَ
They will be adorned
वो पहनाए जाऐंगे
fīhā
فِيهَا
therein
उनमें
min
مِنْ
with
कंगनों में से
asāwira
أَسَاوِرَ
bracelets
कंगनों में से
min
مِن
of
सोने के
dhahabin
ذَهَبٍ
gold
सोने के
walu'lu-an
وَلُؤْلُؤًاۖ
and pearls
और मोती
walibāsuhum
وَلِبَاسُهُمْ
and their garments
और लिबास उनका
fīhā
فِيهَا
therein
उनमें
ḥarīrun
حَرِيرٌ
(will be of) silk
रेशम होगा

Transliteration:

jannaatu 'adniny yad khuloonahaa yuhallawna feeha min asaawira min zahabinw wa lu'lu'anw wa libaa suhum feehaa hareer (QS. Fāṭir:33)

English Sahih International:

[For them are] gardens of perpetual residence which they will enter. They will be adorned therein with bracelets of gold and pearls, and their garments therein will be silk. (QS. Fatir, Ayah ३३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

सदैव रहने के बाग है, जिनमें वे प्रवेश करेंगे। वहाँ उन्हें सोने के कंगनों और मोती से आभूषित किया जाएगा। और वहाँ उनका वस्त्र रेशम होगा (फातिर, आयत ३३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(और उसका सिला बेहिश्त के) सदा बहार बाग़ात हैं जिनमें ये लोग दाख़िल होंगे और उन्हें वहाँ सोने के कंगन और मोती पहनाए जाएँगे और वहाँ उनकी (मामूली) पोशाक ख़ालिस रेशमी होगी

Azizul-Haqq Al-Umary

सदावास के स्वर्ग हैं, वे प्रवेश करेंगे उनमें और पहनाये जायेंगे उनमें सोने के कंगन तथा मोती और उनके वस्त्र उनमें रेशम के होंगे।