Skip to content

पवित्र कुरान सूरा फातिर आयत ३२

Qur'an Surah Fatir Verse 32

फातिर [३५]: ३२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ثُمَّ اَوْرَثْنَا الْكِتٰبَ الَّذِيْنَ اصْطَفَيْنَا مِنْ عِبَادِنَاۚ فَمِنْهُمْ ظَالِمٌ لِّنَفْسِهٖ ۚوَمِنْهُمْ مُّقْتَصِدٌ ۚوَمِنْهُمْ سَابِقٌۢ بِالْخَيْرٰتِ بِاِذْنِ اللّٰهِ ۗذٰلِكَ هُوَ الْفَضْلُ الْكَبِيْرُۗ (فاطر : ٣٥)

thumma
ثُمَّ
Then
फिर
awrathnā
أَوْرَثْنَا
We caused to inherit
वारिस बनाया हम ने
l-kitāba
ٱلْكِتَٰبَ
the Book
किताब का
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those whom
उनको जिन्हें
iṣ'ṭafaynā
ٱصْطَفَيْنَا
We have chosen
चुन लिया हम ने
min
مِنْ
of
अपने बन्दों में से
ʿibādinā
عِبَادِنَاۖ
Our slaves;
अपने बन्दों में से
famin'hum
فَمِنْهُمْ
and among them
तो उनमें से कोई
ẓālimun
ظَالِمٌ
(is he) who wrongs
ज़ुल्म करने वाला है
linafsihi
لِّنَفْسِهِۦ
himself
अपनी जान पर
wamin'hum
وَمِنْهُم
and among them
और उनमें से कोई
muq'taṣidun
مُّقْتَصِدٌ
(is he who is) moderate
मयाना रू है
wamin'hum
وَمِنْهُمْ
and among them
और उनमें से कोई
sābiqun
سَابِقٌۢ
(is he who is) foremost
सबक़त ले जाने वाला है
bil-khayrāti
بِٱلْخَيْرَٰتِ
in good deeds
नेकियों में
bi-idh'ni
بِإِذْنِ
by permission
अल्लाह के इज़्न
l-lahi
ٱللَّهِۚ
(of) Allah
अल्लाह के इज़्न
dhālika
ذَٰلِكَ
That
यही है
huwa
هُوَ
is
वो
l-faḍlu
ٱلْفَضْلُ
the Bounty
फ़ज़ल
l-kabīru
ٱلْكَبِيرُ
the great
बहुत बड़ा

Transliteration:

Summa awrasnal Kitaaballazeenas tafainaa min 'ibaadinaa faminhum zaalimul linafsihee wa minhum muqtasid, wa minhum saabiqum bilkhairaati bi iznil laah; zaalika huwal fadlul kabeer (QS. Fāṭir:32)

English Sahih International:

Then We caused to inherit the Book those We have chosen of Our servants; and among them is he who wrongs himself [i.e., sins], and among them is he who is moderate, and among them is he who is foremost in good deeds by permission of Allah. That [inheritance] is what is the great bounty. (QS. Fatir, Ayah ३२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर हमने इस किताब का उत्तराधिकारी उन लोगों को बनाया, जिन्हें हमने अपने बन्दो में से चुन लिया है। अब कोई तो उनमें से अपने आप पर ज़ुल्म करता है और कोई उनमें से मध्य श्रेणी का है और कोई उनमें से अल्लाह के कृपायोग से भलाइयों में अग्रसर है। यही है बड़ी श्रेष्ठता। - (फातिर, आयत ३२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर हमने अपने बन्दगान में से ख़ास उनको कुरान का वारिस बनाया जिन्हें (अहल समझकर) मुन्तख़िब किया क्योंकि बन्दों में से कुछ तो (नाफरमानी करके) अपनी जान पर सितम ढाते हैं और कुछ उनमें से (नेकी बदी के) दरमियान हैं और उनमें से कुछ लोग खुदा के इख़तेयार से नेकों में (औरों से) गोया सबकत ले गए हैं (इन्तेख़ाब व सबक़त) तो खुदा का बड़ा फज़ल है

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर हमने उत्तराधिकारी बनाया इस पुस्तक का उन्हें जिन्हें हमने चुन लिया अपने भक्तों में[1] से। तो उनमें कुछ अत्याचारी हैं अपने ही लिए, उनमें से कुछ मध्यवर्ती हैं और कुछ अग्रसर हैं भलाई में अल्लाह की अनुमति से तथा यही महान अनुग्रह है।