Skip to content

पवित्र कुरान सूरा फातिर आयत २

Qur'an Surah Fatir Verse 2

फातिर [३५]: २ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

مَا يَفْتَحِ اللّٰهُ لِلنَّاسِ مِنْ رَّحْمَةٍ فَلَا مُمْسِكَ لَهَا ۚوَمَا يُمْسِكْۙ فَلَا مُرْسِلَ لَهٗ مِنْۢ بَعْدِهٖۗ وَهُوَ الْعَزِيْزُ الْحَكِيْمُ (فاطر : ٣٥)

مَّا
What
जो
yaftaḥi
يَفْتَحِ
Allah grants
खोल दे
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah grants
अल्लाह
lilnnāsi
لِلنَّاسِ
to mankind
लोगों के लिए
min
مِن
of
कोई रहमत
raḥmatin
رَّحْمَةٍ
Mercy
कोई रहमत
falā
فَلَا
then none
तो नहीं
mum'sika
مُمْسِكَ
(can) withhold
कोई बन्द करने वाला
lahā
لَهَاۖ
it
उसे
wamā
وَمَا
And what
और जो
yum'sik
يُمْسِكْ
He withholds
वो बन्द कर दे
falā
فَلَا
then none
तो नहीं
mur'sila
مُرْسِلَ
(can) release
कोई भेजने वाला
lahu
لَهُۥ
it
उसे
min
مِنۢ
thereafter
बाद उसके
baʿdihi
بَعْدِهِۦۚ
thereafter
बाद उसके
wahuwa
وَهُوَ
And He
और वो
l-ʿazīzu
ٱلْعَزِيزُ
(is) the All-Mighty
बहुत ज़बरदस्त है
l-ḥakīmu
ٱلْحَكِيمُ
the All-Wise
ख़ूब हिकमत वाला है

Transliteration:

Maa yaftahil laahu linnaaasi mir rahmatin falaa mumsika lahaa wa maa yumsik falaa mursila lahoo mimb'dih; wa Huwal 'Azeezul Hakeem (QS. Fāṭir:2)

English Sahih International:

Whatever Allah grants to people of mercy – none can withhold it; and whatever He withholds – none can release it thereafter. And He is the Exalted in Might, the Wise. (QS. Fatir, Ayah २)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अल्लाह जो दयालुता लोगों के लिए खोल दे उसे कोई रोकनेवाला नहीं और जिसे वह रोक ले तो उसके बाद उसे कोई जारी करनेवाला भी नहीं। वह अत्यन्त प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है (फातिर, आयत २)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

लोगों के वास्ते जब (अपनी) रहमत (के दरवाजे) ख़ोल दे तो कोई उसे जारी नहीं कर सकता और जिस चीज़ को रोक ले उसके बाद उसे कोई रोक नहीं सकता और वही हर चीज़ पर ग़ालिब और दाना व बीना हकीम है

Azizul-Haqq Al-Umary

जो खोल दे अल्लाह लोगों के लिए अपनी दया,[1] तो उसे कोई रोकने वाला नहीं तथा जिसे रोक दे, तो कोई खोलने वाला नहीं उसका, उसके पश्चात् तथा वही प्रभावशाली चतुर है।