पवित्र कुरान सूरा सबा आयत ४८
Qur'an Surah Saba Verse 48
सबा [३४]: ४८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قُلْ اِنَّ رَبِّيْ يَقْذِفُ بِالْحَقِّۚ عَلَّامُ الْغُيُوْبِ (سبإ : ٣٤)
- qul
- قُلْ
- Say
- कह दीजिए
- inna
- إِنَّ
- "Indeed
- बेशक
- rabbī
- رَبِّى
- my Lord
- रब मेरा
- yaqdhifu
- يَقْذِفُ
- projects
- वो डालता है
- bil-ḥaqi
- بِٱلْحَقِّ
- the truth
- हक़ को
- ʿallāmu
- عَلَّٰمُ
- (the) All-Knower
- ख़ूब जानने वाला है
- l-ghuyūbi
- ٱلْغُيُوبِ
- (of) the unseen"
- ग़ैबों को
Transliteration:
Qul inna Rabbee yaqzifu bilhaqq 'Allaamul Ghuyoob(QS. Sabaʾ:48)
English Sahih International:
Say, "Indeed, my Lord projects the truth, Knower of the unseen." (QS. Saba, Ayah ४८)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
कहो, 'निश्चय ही मेरा रब सत्य को असत्य पर ग़ालिब करता है। वह परोक्ष की बातें भली-भाँथि जानता है।' (सबा, आयत ४८)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(ऐ रसूल) तुम उनसे कह दो कि मेरा बड़ा गैबवाँ परवरदिगार (मेरे दिल में) दीन हक़ को बराबर ऊपर से उतारता है
Azizul-Haqq Al-Umary
आप कह दें कि मेरा पालनहार वह़्यी करता है सत्य की। वह परोक्षों का अति ज्ञानी है।