Skip to content

पवित्र कुरान सूरा सबा आयत ३५

Qur'an Surah Saba Verse 35

सबा [३४]: ३५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقَالُوْا نَحْنُ اَكْثَرُ اَمْوَالًا وَّاَوْلَادًاۙ وَّمَا نَحْنُ بِمُعَذَّبِيْنَ (سبإ : ٣٤)

waqālū
وَقَالُوا۟
And they say
और उन्होंने कहा
naḥnu
نَحْنُ
"We
हम
aktharu
أَكْثَرُ
(have) more
ज़्यादा हैं
amwālan
أَمْوَٰلًا
wealth
माल में
wa-awlādan
وَأَوْلَٰدًا
and children
और औलाद में
wamā
وَمَا
and not
और नहीं
naḥnu
نَحْنُ
we
हम
bimuʿadhabīna
بِمُعَذَّبِينَ
will be punished"
अज़ाब दिए जाने वाले

Transliteration:

Wa qaaloo nahnu aksaru amwaalanw wa awlaadanw wa maa nahnu bimu 'azzabeen (QS. Sabaʾ:35)

English Sahih International:

And they said, "We are more [than the believers] in wealth and children, and we are not to be punished." (QS. Saba, Ayah ३५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने यह भी कहा कि 'हम तो धन और संतान में तुमसे बढ़कर है और हम यातनाग्रस्त होनेवाले नहीं।' (सबा, आयत ३५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ये भी कहने लगे कि हम तो (ईमानदारों से) माल और औलाद में कहीं ज्यादा है और हम पर आख़ेरत में (अज़ाब) भी नहीं किया जाएगा

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा कहा कि हम अधिक हैं तुमसे धन और संतान में तथा हम यातना ग्रस्त होने वाले नहीं हैं।