Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अह्जाब आयत ६७

Qur'an Surah Al-Ahzab Verse 67

अल-अह्जाब [३३]: ६७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقَالُوْا رَبَّنَآ اِنَّآ اَطَعْنَا سَادَتَنَا وَكُبَرَاۤءَنَا فَاَضَلُّوْنَا السَّبِيْلَا۠ (الأحزاب : ٣٣)

waqālū
وَقَالُوا۟
And they will say
और वो कहेंगे
rabbanā
رَبَّنَآ
"Our Lord!
ऐ हमारे रब
innā
إِنَّآ
Indeed we
बेशक हम
aṭaʿnā
أَطَعْنَا
[we] obeyed
इताअत की हमने
sādatanā
سَادَتَنَا
our chiefs
अपने सरदारों की
wakubarāanā
وَكُبَرَآءَنَا
and our great men
और अपने बड़ों की
fa-aḍallūnā
فَأَضَلُّونَا
and they misled us
तो उन्होंने भटका दिया हमें
l-sabīlā
ٱلسَّبِيلَا۠
(from) the Way
रास्ते से

Transliteration:

Wa qaaloo Rabbanaaa innaaa ata'naa saadatanaa wa kubaraaa'anaa fa adalloonas sabeelaa (QS. al-ʾAḥzāb:67)

English Sahih International:

And they will say, "Our Lord, indeed we obeyed our masters and our dignitaries, and they led us astray from the [right] way. (QS. Al-Ahzab, Ayah ६७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे कहेंगे, 'ऐ हमारे रब! वास्तव में हमने अपने सरदारों और अपने बड़ो का आज्ञा का पालन किया और उन्होंने हमें मार्ग से भटका दिया। (अल-अह्जाब, आयत ६७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और कहेंगे कि परवरदिगारहमने अपने सरदारों अपने बड़ों का कहना माना तो उन्हों ही ने हमें गुमराह कर दिया

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा कहेंगेः हमारे पालनहार! हमने कहा माना अपने प्रमुखों एवं बड़ों का। तो उन्होंने हमें कुपथ कर दिया, सुपथ से।