Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अह्जाब आयत ६६

Qur'an Surah Al-Ahzab Verse 66

अल-अह्जाब [३३]: ६६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يَوْمَ تُقَلَّبُ وُجُوْهُهُمْ فِى النَّارِ يَقُوْلُوْنَ يٰلَيْتَنَآ اَطَعْنَا اللّٰهَ وَاَطَعْنَا الرَّسُوْلَا۠ (الأحزاب : ٣٣)

yawma
يَوْمَ
(The) Day
जिस दिन
tuqallabu
تُقَلَّبُ
will be turned about
उलट-पलट किए जाऐंगे
wujūhuhum
وُجُوهُهُمْ
their faces
चेहरे उनके
فِى
in
आग में
l-nāri
ٱلنَّارِ
the Fire
आग में
yaqūlūna
يَقُولُونَ
they will say
वो कहेंगे
yālaytanā
يَٰلَيْتَنَآ
"O we wish
ऐ काश कि हम
aṭaʿnā
أَطَعْنَا
we (had) obeyed
इताअत करते हम
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह की
wa-aṭaʿnā
وَأَطَعْنَا
and obeyed
और इताअत करते हम
l-rasūlā
ٱلرَّسُولَا۠
the Messenger!"
रसूल की

Transliteration:

Yawma tuqallabu wujoohuhum fin Naari yaqooloona yaa laitanaaa ata'nal laaha wa ata'nar Rasoolaa (QS. al-ʾAḥzāb:66)

English Sahih International:

The Day their faces will be turned about in the Fire, they will say, "How we wish we had obeyed Allah and obeyed the Messenger." (QS. Al-Ahzab, Ayah ६६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिस दिन उनके चहेरे आग में उलटे-पलटे जाएँगे, वे कहेंगे, 'क्या ही अच्छा होता कि हमने अल्लाह का आज्ञापालन किया होता और रसूल का आज्ञापालन किया होता!' (अल-अह्जाब, आयत ६६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिस दिन उनके मुँह जहन्नुम की तरफ फेर दिए जाएँगें तो उस दिन अफ़सोसनाक लहजे में कहेंगे ऐ काश हमने खुदा की इताअत की होती और रसूल का कहना माना होता

Azizul-Haqq Al-Umary

जिस दिन उलट-पलट किये जायेंगे उनके मुख अग्नि में, वे कहेंगेः हमारे लिए क्या ही अच्छा होता कि हम कहा मानते अल्लाह का तथा कहा मानते रसूल का!