Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अह्जाब आयत ६४

Qur'an Surah Al-Ahzab Verse 64

अल-अह्जाब [३३]: ६४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ اللّٰهَ لَعَنَ الْكٰفِرِيْنَ وَاَعَدَّ لَهُمْ سَعِيْرًاۙ (الأحزاب : ٣٣)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह ने
laʿana
لَعَنَ
has cursed
लानत की है
l-kāfirīna
ٱلْكَٰفِرِينَ
the disbelievers
काफ़िरों पर
wa-aʿadda
وَأَعَدَّ
and has prepared
और उसने तैयार कर रखा है
lahum
لَهُمْ
for them
उनके लिए
saʿīran
سَعِيرًا
a Blaze
भड़कती आग को

Transliteration:

Innal laaha la'anal kaafireena wa a'adda lahum sa'eeraa (QS. al-ʾAḥzāb:64)

English Sahih International:

Indeed, Allah has cursed the disbelievers and prepared for them a Blaze. (QS. Al-Ahzab, Ayah ६४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निश्चय ही अल्लाह ने इनकार करनेवालों पर लानत की है और उनके लिए भड़कती आग तैयार कर रखी है, (अल-अह्जाब, आयत ६४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ख़ुदा ने क़ाफिरों पर यक़ीनन लानत की है और उनके लिए जहन्नुम को तैयार कर रखा है

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ने धिक्कार दिया है काफ़िरों को और तैयार कर रखी है, उनके लिए, दहकती अग्नि।