Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अह्जाब आयत ५३

Qur'an Surah Al-Ahzab Verse 53

अल-अह्जाब [३३]: ५३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا لَا تَدْخُلُوْا بُيُوْتَ النَّبِيِّ اِلَّآ اَنْ يُّؤْذَنَ لَكُمْ اِلٰى طَعَامٍ غَيْرَ نٰظِرِيْنَ اِنٰىهُ وَلٰكِنْ اِذَا دُعِيْتُمْ فَادْخُلُوْا فَاِذَا طَعِمْتُمْ فَانْتَشِرُوْا وَلَا مُسْتَأْنِسِيْنَ لِحَدِيْثٍۗ اِنَّ ذٰلِكُمْ كَانَ يُؤْذِى النَّبِيَّ فَيَسْتَحْيٖ مِنْكُمْ ۖوَاللّٰهُ لَا يَسْتَحْيٖ مِنَ الْحَقِّۗ وَاِذَا سَاَلْتُمُوْهُنَّ مَتَاعًا فَاسْـَٔلُوْهُنَّ مِنْ وَّرَاۤءِ حِجَابٍۗ ذٰلِكُمْ اَطْهَرُ لِقُلُوْبِكُمْ وَقُلُوْبِهِنَّۗ وَمَا كَانَ لَكُمْ اَنْ تُؤْذُوْا رَسُوْلَ اللّٰهِ وَلَآ اَنْ تَنْكِحُوْٓا اَزْوَاجَهٗ مِنْۢ بَعْدِهٖٓ اَبَدًاۗ اِنَّ ذٰلِكُمْ كَانَ عِنْدَ اللّٰهِ عَظِيْمًا (الأحزاب : ٣٣)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O you who believe!
ऐ लोगो जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
O you who believe!
ऐ लोगो जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
O you who believe!
ईमान लाए हो
لَا
(Do) not
ना तुम दाख़िल हो
tadkhulū
تَدْخُلُوا۟
enter
ना तुम दाख़िल हो
buyūta
بُيُوتَ
(the) houses
घरों में
l-nabiyi
ٱلنَّبِىِّ
(of) the Prophet
नबी के
illā
إِلَّآ
except
मगर
an
أَن
when
ये कि
yu'dhana
يُؤْذَنَ
permission is given
इजाज़त दी जाए
lakum
لَكُمْ
to you
तुम्हें
ilā
إِلَىٰ
for
तरफ़ खाने के
ṭaʿāmin
طَعَامٍ
a meal
तरफ़ खाने के
ghayra
غَيْرَ
without
ना
nāẓirīna
نَٰظِرِينَ
awaiting
इन्तिज़ार करने वाले हो
ināhu
إِنَىٰهُ
its preparation
उसकी तैयारी का
walākin
وَلَٰكِنْ
But
और लेकिन
idhā
إِذَا
when
जब
duʿītum
دُعِيتُمْ
you are invited
बुलाए जाओ तुम
fa-ud'khulū
فَٱدْخُلُوا۟
then enter
तो दाख़िल हो जाओ
fa-idhā
فَإِذَا
and when
फिर जब
ṭaʿim'tum
طَعِمْتُمْ
you have eaten
खाना खालो तुम
fa-intashirū
فَٱنتَشِرُوا۟
then disperse
तो मुन्तशिर हो जाओ
walā
وَلَا
and not
और ना हो
mus'tanisīna
مُسْتَـْٔنِسِينَ
seeking to remain
दिल लगाने वाले
liḥadīthin
لِحَدِيثٍۚ
for a conversation
बातों के लिए
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
dhālikum
ذَٰلِكُمْ
that
ये
kāna
كَانَ
was
है
yu'dhī
يُؤْذِى
troubling
ईज़ा देता
l-nabiya
ٱلنَّبِىَّ
the Prophet
नबी को
fayastaḥyī
فَيَسْتَحْىِۦ
and he is shy
तो वो शर्माते हैं
minkum
مِنكُمْۖ
of (dismissing) you
तुम से
wal-lahu
وَٱللَّهُ
But Allah
और अल्लाह
لَا
is not shy
नहीं शर्माता
yastaḥyī
يَسْتَحْىِۦ
is not shy
नहीं शर्माता
mina
مِنَ
of
हक़ से
l-ḥaqi
ٱلْحَقِّۚ
the truth
हक़ से
wa-idhā
وَإِذَا
And when
और जब
sa-altumūhunna
سَأَلْتُمُوهُنَّ
you ask them
सवाल करो तुम उनसे
matāʿan
مَتَٰعًا
for something
किसी चीज़ का
fasalūhunna
فَسْـَٔلُوهُنَّ
then ask them
तो सवाल करो उनसे
min
مِن
from
पीछे से
warāi
وَرَآءِ
behind
पीछे से
ḥijābin
حِجَابٍۚ
a screen
पर्दे के
dhālikum
ذَٰلِكُمْ
That
ये बात
aṭharu
أَطْهَرُ
(is) purer
ज़्यादा पाकीज़ा है
liqulūbikum
لِقُلُوبِكُمْ
for your hearts
तुम्हारे दिलों के लिए
waqulūbihinna
وَقُلُوبِهِنَّۚ
and their hearts
और उनके दिलों के लिए
wamā
وَمَا
And not
और नहीं
kāna
كَانَ
is
है (मुनासिब)
lakum
لَكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
an
أَن
that
कि
tu'dhū
تُؤْذُوا۟
you trouble
तुम ईज़ा दो
rasūla
رَسُولَ
(the) Messenger
अल्लाह के रसूल को
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह के रसूल को
walā
وَلَآ
and not
और ना
an
أَن
that
ये कि
tankiḥū
تَنكِحُوٓا۟
you should marry
तुम निकाह करो
azwājahu
أَزْوَٰجَهُۥ
his wives
उनकी बीवियों से
min
مِنۢ
after him
बाद इसके
baʿdihi
بَعْدِهِۦٓ
after him
बाद इसके
abadan
أَبَدًاۚ
ever
कभी भी
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
dhālikum
ذَٰلِكُمْ
that
ये (बात)
kāna
كَانَ
is
है
ʿinda
عِندَ
near
नज़दीक
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह के
ʿaẓīman
عَظِيمًا
an enormity
बहुत बड़ी

Transliteration:

Yaaa aiyuhal lazeena aamanoo laa tadkhuloo bu yootan Nabiyyi ilaaa ai yu'zana lakum ilaa ta'aamin ghaira naazireena inaahu wa laakin izaa du'eetum fadkhuloo fa izaa ta'imtum fantashiroo wa laa mustaaniseena lihadees; inna zaalikum kaana yu'zin Nabiyya fa yastahyee minkum wallaahu laa yastahyee minal haqq; wa izaa sa altumoohunna mataa'an fas'aloohunna minw waraaa'i hijaab; zaalikum atharu liquloobikum wa quloobihinn; wa maa kaana lakum an tu'zoo Rasoolal laahi wa laaa an tankihooo azwaajahoo mim ba'diheee abadaa; inna zaalikum kaana 'indal laahi 'azeema (QS. al-ʾAḥzāb:53)

English Sahih International:

O you who have believed, do not enter the houses of the Prophet except when you are permitted for a meal, without awaiting its readiness. But when you are invited, then enter; and when you have eaten, disperse without seeking to remain for conversation. Indeed, that [behavior] was troubling the Prophet, and he is shy of [dismissing] you. But Allah is not shy of the truth. And when you ask [his wives] for something, ask them from behind a partition. That is purer for your hearts and their hearts. And it is not [conceivable or lawful] for you to harm the Messenger of Allah or to marry his wives after him, ever. Indeed, that would be in the sight of Allah an enormity. (QS. Al-Ahzab, Ayah ५३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईमान लानेवालो! नबी के घरों में प्रवेश न करो, सिवाय इसके कि कभी तुम्हें खाने पर आने की अनुमति दी जाए। वह भी इस तरह कि उसकी (खाना पकने की) तैयारी की प्रतिक्षा में न रहो। अलबत्ता जब तुम्हें बुलाया जाए तो अन्दर जाओ, और जब तुम खा चुको तो उठकर चले जाओ, बातों में लगे न रहो। निश्चय ही यह हरकत नबी को तकलीफ़ देती है। किन्तु उन्हें तुमसे लज्जा आती है। किन्तु अल्लाह सच्ची बात कहने से लज्जा नहीं करता। और जब तुम उनसे कुछ माँगों तो उनसे परदे के पीछे से माँगो। यह अधिक शुद्धता की बात है तुम्हारे दिलों के लिए और उनके दिलों के लिए भी। तुम्हारे लिए वैध नहीं कि तुम अल्लाह के रसूल को तकलीफ़ पहुँचाओ और न यह कि उसके बाद कभी उसकी पत्नियों से विवाह करो। निश्चय ही अल्लाह की दृष्टि में यह बड़ी गम्भीर बात है (अल-अह्जाब, आयत ५३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ ईमानदारों तुम लोग पैग़म्बर के घरों में न जाया करो मगर जब तुमको खाने के वास्ते (अन्दर आने की) इजाज़त दी जाए (लेकिन) उसके पकने का इन्तेज़ार (नबी के घर बैठकर) न करो मगर जब तुमको बुलाया जाए तो (ठीक वक्त पर) जाओ और फिर जब खा चुको तो (फौरन अपनी अपनी जगह) चले जाया करो और बातों में न लग जाया करो क्योंकि इससे पैग़म्बर को अज़ीयत होती है तो वह तुम्हारा लैहाज़ करते हैं और खुदा तो ठीक (ठीक कहने) से झेंपता नहीं और जब पैग़म्बर की बीवियों से कुछ माँगना हो तो पर्दे के बाहर से माँगा करो यही तुम्हारे दिलों और उनके दिलों के वास्ते बहुत सफाई की बात है और तुम्हारे वास्ते ये जायज़ नहीं कि रसूले खुदा को (किसी तरह) अज़ीयत दो और न ये जायज़ है कि तुम उसके बाद कभी उनकी बीवियों से निकाह करो बेशक ये ख़ुदा के नज़दीक बड़ा (गुनाह) है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वालो! मत प्रवेश करो नबी के घरों में, परन्तु ये कि अनुमति दी जाये तुम्हें भोज के लिए, परन्तु, भोजन पकने की प्रतीक्षा न करते रहो। किन्तु, जब तुम बुलाये जाओ, तो प्रवेश करो, फिर जब भोजन करलो, तो निकल जाओ। लीन न रहो बातों में। वास्तव में, इससे नबी को दुःख होता है, अतः, वह तुमसे लजाते हैं और अल्लाह नहीं लजाता है सत्य[1] से तथा जबतुम नबी की पत्नियों से कुछ माँगो, तो पर्दे के पीछे से माँगो, ये अधिक पवित्रता का कारण है तुम्हारे दिलों तथा उनके दिलों के लिए और तुम्हारे लिए उचित नहीं है कि नबी को दुःख दो, न ये कि विवाह करो उनकी पत्नियों से, आपके पश्चात् कभी भी। वास्तव में, ये अल्लाह के समीप महा (पाप) है।