पवित्र कुरान सूरा अल-अह्जाब आयत २७
Qur'an Surah Al-Ahzab Verse 27
अल-अह्जाब [३३]: २७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاَوْرَثَكُمْ اَرْضَهُمْ وَدِيَارَهُمْ وَاَمْوَالَهُمْ وَاَرْضًا لَّمْ تَطَـُٔوْهَا ۗوَكَانَ اللّٰهُ عَلٰى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيْرًا ࣖ (الأحزاب : ٣٣)
- wa-awrathakum
- وَأَوْرَثَكُمْ
- And He caused you to inherit
- और उसने वारिस बनादिया तुम्हें
- arḍahum
- أَرْضَهُمْ
- their land
- उनकी ज़मीन का
- wadiyārahum
- وَدِيَٰرَهُمْ
- and their houses
- और उनके घरों का
- wa-amwālahum
- وَأَمْوَٰلَهُمْ
- and their properties
- और उनके मालों का
- wa-arḍan
- وَأَرْضًا
- and a land
- और ज़मीन का
- lam
- لَّمْ
- not
- नहीं
- taṭaūhā
- تَطَـُٔوهَاۚ
- you (had) trodden
- तुम ने पामाला किया जिसे
- wakāna
- وَكَانَ
- And Allah is
- और है
- l-lahu
- ٱللَّهُ
- And Allah is
- अल्लाह
- ʿalā
- عَلَىٰ
- on
- ऊपर
- kulli
- كُلِّ
- every
- हर
- shayin
- شَىْءٍ
- thing
- चीज़ के
- qadīran
- قَدِيرًا
- All-Powerful
- ख़ूब क़ुदरत रखने वाला
Transliteration:
Wa awrasakum ardahum wa diyaarahum wa amwaalahum wa ardal lam tata'oohaa; wa kaanal laahu 'alaa kulli shai'in Qadeeraa(QS. al-ʾAḥzāb:27)
English Sahih International:
And He caused you to inherit their land and their homes and their properties and a land which you have not trodden. And ever is Allah, over all things, competent. (QS. Al-Ahzab, Ayah २७)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और उसने तुम्हें उनके भू-भाग और उनके घरों और उनके मालों का वारिस बना दिया और उस भू-भाग का भी जिसे तुमने पददलित नहीं किया। वास्तव में अल्लाह को हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है (अल-अह्जाब, आयत २७)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और कुछ को क़ैदी (और गुलाम) बनाने और तुम ही लोगों को उनकी ज़मीन और उनके घर और उनके माल और उस ज़मीन (खैबर) का खुदा ने मालिक बना दिया जिसमें तुमने क़दम तक नहीं रखा था और खुदा तो हर चीज़ पर क़ादिर वतवाना है
Azizul-Haqq Al-Umary
और तुम्हारे अधिकार में दे दी उनकी भूमि तथा उनके घरों और धनों को और ऐसी धरती को, जिसपर तुमने पग नहीं रखे थे तथा अल्लाह जो चाहे, कर सकता है।