Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अह्जाब आयत २६

Qur'an Surah Al-Ahzab Verse 26

अल-अह्जाब [३३]: २६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَنْزَلَ الَّذِيْنَ ظَاهَرُوْهُمْ مِّنْ اَهْلِ الْكِتٰبِ مِنْ صَيَاصِيْهِمْ وَقَذَفَ فِيْ قُلُوْبِهِمُ الرُّعْبَ فَرِيْقًا تَقْتُلُوْنَ وَتَأْسِرُوْنَ فَرِيْقًاۚ (الأحزاب : ٣٣)

wa-anzala
وَأَنزَلَ
And He brought down
और उसने उतारा
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उनको जिन्होंने
ẓāharūhum
ظَٰهَرُوهُم
backed them
मदद की उनकी
min
مِّنْ
among
अहले किताब में से
ahli
أَهْلِ
(the) People
अहले किताब में से
l-kitābi
ٱلْكِتَٰبِ
(of) the Scripture
अहले किताब में से
min
مِن
from
उनके क़िलों से
ṣayāṣīhim
صَيَاصِيهِمْ
their fortresses
उनके क़िलों से
waqadhafa
وَقَذَفَ
and cast
और उसने डाल दिया
فِى
into
उनके दिलों में
qulūbihimu
قُلُوبِهِمُ
their hearts
उनके दिलों में
l-ruʿ'ba
ٱلرُّعْبَ
[the] terror
रोब
farīqan
فَرِيقًا
a group
एक गिरोह को
taqtulūna
تَقْتُلُونَ
you killed
तुम क़त्ल कर रहे थे
watasirūna
وَتَأْسِرُونَ
and you took captive
और तुम क़ैद कर रहे थे
farīqan
فَرِيقًا
a group
एक गिरोह को

Transliteration:

Wa anzalal lazeena zaaha roohum min Ahlil Kitaabi min sa yaaseehim wa qazafa fee quloobihimm mur ru'ba freeqan taqtuloona wa taasiroona fareeqaaa (QS. al-ʾAḥzāb:26)

English Sahih International:

And He brought down those who supported them among the People of the Scripture from their fortresses and cast terror into their hearts [so that] a party [i.e., their men] you killed, and you took captive a party [i.e., the women and children]. (QS. Al-Ahzab, Ayah २६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और किताबवालों में सो जिन लोगों ने उसकी सहायता की थी, उन्हें उनकी गढ़ियों से उतार लाया। और उनके दिलों में धाक बिठा दी कि तुम एक गिरोह को जान से मारने लगे और एक गिरोह को बन्दी बनाने लगे (अल-अह्जाब, आयत २६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अहले किताब में से जिन लोगों (बनी कुरैज़ा) ने उन (कुफ्फार) की मदद की थी खुदा उनको उनके क़िलों से (बेदख़ल करके) नीचे उतार लाया और उनके दिलों में (तुम्हारा) ऐसा रोब बैठा दिया कि तुम उनके कुछ लोगों को क़त्ल करने लगे

Azizul-Haqq Al-Umary

और उतार दिया अल्लाह ने उन अह्ले किताब को, जिन्होंने सहायता की उन (सेनाओं) की, उनके दुर्गों से तथा डाल दिया उनके दिलों में भय।[1] उनके एक गिरोह को तुम वध कर रहे थे तथा बंदी बना रहे थे एक-दूसरे गिरोह को।