पवित्र कुरान सूरा अल-अह्जाब आयत २५
Qur'an Surah Al-Ahzab Verse 25
अल-अह्जाब [३३]: २५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَرَدَّ اللّٰهُ الَّذِيْنَ كَفَرُوْا بِغَيْظِهِمْ لَمْ يَنَالُوْا خَيْرًا ۗوَكَفَى اللّٰهُ الْمُؤْمِنِيْنَ الْقِتَالَ ۗوَكَانَ اللّٰهُ قَوِيًّا عَزِيْزًاۚ (الأحزاب : ٣٣)
- waradda
- وَرَدَّ
- And Allah turned back
- और फेर दिया
- l-lahu
- ٱللَّهُ
- And Allah turned back
- अल्लाह ने
- alladhīna
- ٱلَّذِينَ
- those who
- उनको जिन्होंने
- kafarū
- كَفَرُوا۟
- disbelieved
- कुफ़्र किया
- bighayẓihim
- بِغَيْظِهِمْ
- in their rage
- साथ उनके ग़ुस्से के
- lam
- لَمْ
- not
- नहीं
- yanālū
- يَنَالُوا۟
- they obtained
- उन्होंने पाई
- khayran
- خَيْرًاۚ
- any good
- कोई भलाई
- wakafā
- وَكَفَى
- And sufficient is
- और काफ़ी हो गया
- l-lahu
- ٱللَّهُ
- Allah
- अल्लाह
- l-mu'minīna
- ٱلْمُؤْمِنِينَ
- (for) the believers
- मोमिनों को
- l-qitāla
- ٱلْقِتَالَۚ
- (in) the battle
- जंग में
- wakāna
- وَكَانَ
- and Allah is
- और है
- l-lahu
- ٱللَّهُ
- and Allah is
- अल्लाह
- qawiyyan
- قَوِيًّا
- All-Strong
- बहुत क़ुव्वत वाला
- ʿazīzan
- عَزِيزًا
- All-Mighty
- बहुत ज़बरदस्त
Transliteration:
Wa raddal laahul lazeena kafaroo bighaizihim lam yanaaloo khairaa; wa kafal laahul mu'mineenal qitaal; wa kaanal laahu Qawiyyan 'Azeezaa(QS. al-ʾAḥzāb:25)
English Sahih International:
And Allah repelled those who disbelieved, in their rage, not having obtained any good. And sufficient was Allah for the believers in battle, and ever is Allah Powerful and Exalted in Might. (QS. Al-Ahzab, Ayah २५)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
अल्लाह ने इनकार करनेवालों को उनके अपने क्रोध के साथ फेर दिया। वे कोई भलाई प्राप्त न कर सके। अल्लाह ने मोमिनों को युद्ध करने से बचा लिया। अल्लाह तो है ही बड़ा शक्तिवान, प्रभुत्वशाली (अल-अह्जाब, आयत २५)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और खुदा ने (अपनी कुदरत से) क़ाफिरों को मदीने से फेर दिया (और वह लोग) अपनी झुंझलाहट में (फिर गए) और इन्हें कुछ फायदे भी न हुआ और खुदा ने (अपनी मेहरबानी से) मोमिनीन को लड़ने की नौबत न आने दी और खुदा तो (बड़ा) ज़बरदस्त (और) ग़ालिब हैं
Azizul-Haqq Al-Umary
तथा फेर दिया अल्लाह ने काफ़िरों को (मदीना से) उनके क्रोध के साथ। वे नहीं प्राप्त कर सके कोई भलाई और पर्याप्त हो गया अल्लाह ईमान वालों के लिए युध्द में और अल्लाह अति शक्तिशाली तथा प्रभुत्वशाली है।