Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अह्जाब आयत १०

Qur'an Surah Al-Ahzab Verse 10

अल-अह्जाब [३३]: १० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِذْ جَاۤءُوْكُمْ مِّنْ فَوْقِكُمْ وَمِنْ اَسْفَلَ مِنْكُمْ وَاِذْ زَاغَتِ الْاَبْصَارُ وَبَلَغَتِ الْقُلُوْبُ الْحَنَاجِرَ وَتَظُنُّوْنَ بِاللّٰهِ الظُّنُوْنَا۠ ۗ (الأحزاب : ٣٣)

idh
إِذْ
When
जब
jāūkum
جَآءُوكُم
they came upon you
वो आए तुम पर
min
مِّن
from
तुम्हारे ऊपर से
fawqikum
فَوْقِكُمْ
above you
तुम्हारे ऊपर से
wamin
وَمِنْ
and from
और नीचे से
asfala
أَسْفَلَ
below
और नीचे से
minkum
مِنكُمْ
you
तुम्हारे
wa-idh
وَإِذْ
and when
और जब
zāghati
زَاغَتِ
grew wild
फिर गईं
l-abṣāru
ٱلْأَبْصَٰرُ
the eyes
निगाहें
wabalaghati
وَبَلَغَتِ
and reached
और पहुँच गए
l-qulūbu
ٱلْقُلُوبُ
the hearts
दिल
l-ḥanājira
ٱلْحَنَاجِرَ
the throats
गलों तक
wataẓunnūna
وَتَظُنُّونَ
and you assumed
और तुम गुमान कर रहे थे
bil-lahi
بِٱللَّهِ
about Allah
अल्लाह के बारे में
l-ẓunūnā
ٱلظُّنُونَا۠
the assumptions
बहुत से गुमान

Transliteration:

Iz jaaa'ookum min fawqikum wa min asfala minkum wa iz zaaghatil absaaru wa balaghatil quloobul hanaajira wa tazunnoona billaahiz zunoonaa (QS. al-ʾAḥzāb:10)

English Sahih International:

[Remember] when they came at you from above you and from below you, and when eyes shifted [in fear], and hearts reached the throats, and you assumed about Allah [various] assumptions. (QS. Al-Ahzab, Ayah १०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

याद करो जब वे तुम्हारे ऊपर की ओर से और तुम्हारे नीचे की ओर से भी तुमपर चढ़ आए, और जब निगाहें टेढ़ी-तिरछी हो गई और उर (हृदय) कंठ को आ लगे। और तुम अल्लाह के बारे में तरह-तरह के गुमान करने लगे थे (अल-अह्जाब, आयत १०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिस वक्त वह लोग तुम पर तुम्हारे ऊपर से आ पड़े और तुम्हारे नीचे की तरफ से भी पिल गए और जिस वक्त (उनकी कसरत से) तुम्हारी ऑंखें ख़ैरा हो गयीं थी और (ख़ौफ से) कलेजे मुँह को आ गए थे और ख़ुदा पर तरह-तरह के (बुरे) ख्याल करने लगे थे।

Azizul-Haqq Al-Umary

जब वे तुम्हारे पास आ गये, तुम्हारे ऊपर से तथा तुम्हारे नहीचे से और जब पथरा गयीं आँखें तथा आने लगे दिल मुँह[1] को तथा तुम विचारने लगे अल्लाह के संबन्ध में विभिन्न विचार।