Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सजदा आयत २

Qur'an Surah As-Sajdah Verse 2

अस-सजदा [३२]: २ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

تَنْزِيْلُ الْكِتٰبِ لَا رَيْبَ فِيْهِ مِنْ رَّبِّ الْعٰلَمِيْنَۗ (السجدة : ٣٢)

tanzīlu
تَنزِيلُ
(The) revelation
नाज़िल करना है
l-kitābi
ٱلْكِتَٰبِ
(of) the Book
किताब का
لَا
(there is) no
नहीं कोई शक
rayba
رَيْبَ
doubt
नहीं कोई शक
fīhi
فِيهِ
about it
इसमें
min
مِن
from
रब की तरफ़ से है
rabbi
رَّبِّ
(the) Lord
रब की तरफ़ से है
l-ʿālamīna
ٱلْعَٰلَمِينَ
(of) the worlds
तमाम जहानों के

Transliteration:

Tanzeelul Kitaabi 'laaraiba feehi mir rabbil 'aalameen (QS. as-Sajdah:2)

English Sahih International:

[This is] the revelation of the Book about which there is no doubt from the Lord of the worlds. (QS. As-Sajdah, Ayah २)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

इस किताब का अवतरण - इसमें सन्देह नहीं - सारे संसार के रब की ओर से है (अस-सजदा, आयत २)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

इसमे कुछ शक नहीं कि किताब क़ुरान का नाज़िल करना सारे जहाँ के परवरदिगार की तरफ से है

Azizul-Haqq Al-Umary

इस पुस्तक का उतारना, जिसमें कोई संदेह नहीं पूरे संसार के पालनहार की ओर से है।