Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सजदा आयत ११

Qur'an Surah As-Sajdah Verse 11

अस-सजदा [३२]: ११ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ قُلْ يَتَوَفّٰىكُمْ مَّلَكُ الْمَوْتِ الَّذِيْ وُكِّلَ بِكُمْ ثُمَّ اِلٰى رَبِّكُمْ تُرْجَعُوْنَ ࣖ (السجدة : ٣٢)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
yatawaffākum
يَتَوَفَّىٰكُم
"Will take your soul
फ़ौत करेगा तुम्हें
malaku
مَّلَكُ
(the) Angel
फ़रिश्ता
l-mawti
ٱلْمَوْتِ
(of) the death
मौत का
alladhī
ٱلَّذِى
the one who
वो जो
wukkila
وُكِّلَ
has been put in charge
मुक़र्रर किया गया
bikum
بِكُمْ
of you
तुम पर
thumma
ثُمَّ
Then
फिर
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ अपने रब के
rabbikum
رَبِّكُمْ
your Lord
तरफ़ अपने रब के
tur'jaʿūna
تُرْجَعُونَ
you will be returned"
तुम लौटाए जाओगे

Transliteration:

Qul yatawaffaakum malakul mawtil lazee wukkila bikum Thumma ilaa rabbikum turja'oon (QS. as-Sajdah:11)

English Sahih International:

Say, "The angel of death who has been entrusted with you will take you. Then to your Lord you will be returned." (QS. As-Sajdah, Ayah ११)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'मृत्यु का फ़रिश्ता जो तुमपर नियुक्त है, वह तुम्हें पूर्ण रूप से अपने क़ब्जे में ले लेता है। फिर तुम अपने रब की ओर वापस होंगे।' (अस-सजदा, आयत ११)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) तुम कह दो कि मल्कुलमौत जो तुम्हारे ऊपर तैनात है वही तुम्हारी रुहें क़ब्ज़ करेगा उसके बाद तुम सबके सब अपने परवरदिगार की तरफ लौटाए जाओगे

Azizul-Haqq Al-Umary

आप कह दें कि तुम्हारा प्राण निकाल लेगा मौत का फ़रिश्ता, जो तुमपर नियुक्त किया गया है, फिर अपने पालनहार की ओर फेर दिये जाओगे।[1]