Skip to content

पवित्र कुरान सूरा लुकमान आयत ३१

Qur'an Surah Luqman Verse 31

लुकमान [३१]: ३१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَلَمْ تَرَ اَنَّ الْفُلْكَ تَجْرِيْ فِى الْبَحْرِ بِنِعْمَتِ اللّٰهِ لِيُرِيَكُمْ مِّنْ اٰيٰتِهٖۗ اِنَّ فِيْ ذٰلِكَ لَاٰيٰتٍ لِّكُلِّ صَبَّارٍ شَكُوْرٍ (لقمان : ٣١)

alam
أَلَمْ
Do not
क्या नहीं
tara
تَرَ
you see
आपने देखा
anna
أَنَّ
that
बेशक
l-ful'ka
ٱلْفُلْكَ
the ships
कश्तियाँ
tajrī
تَجْرِى
sail
चलती हैं
فِى
through
समुन्दर में
l-baḥri
ٱلْبَحْرِ
the sea
समुन्दर में
biniʿ'mati
بِنِعْمَتِ
by (the) Grace
साथ नेअमत के
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
liyuriyakum
لِيُرِيَكُم
that He may show you
ताकि वो दिखाए तुम्हें
min
مِّنْ
of
अपनी निशानियों में से
āyātihi
ءَايَٰتِهِۦٓۚ
His Signs?
अपनी निशानियों में से
inna
إِنَّ
Indeed
यक़ीनन
فِى
in
उसमें
dhālika
ذَٰلِكَ
that
उसमें
laāyātin
لَءَايَٰتٍ
surely (are) Signs
अलबत्ता निशानियाँ हैं
likulli
لِّكُلِّ
for everyone
वास्ते हर
ṣabbārin
صَبَّارٍ
(who is) patient
बहुत सब्र करने वाले
shakūrin
شَكُورٍ
grateful
बहुत शुक्र गुज़ार के

Transliteration:

Alam tara annal fulka tajree fil bahri bini'matil laahi li yuriyakum min Aayaatih; inna fee zaalika la Aayaatil likulli sabbaarin shakoor (QS. Luq̈mān:31)

English Sahih International:

Do you not see that ships sail through the sea by the favor of Allah that He may show you of His signs? Indeed in that are signs for everyone patient and grateful. (QS. Luqman, Ayah ३१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

क्या तुमने देखा नहीं कि नौका समुद्र में अल्लाह के अनुग्रह से चलती है, ताकि वह तुम्हें अपनी कुछ निशानियाँ दिखाए। निस्संदेह इसमें प्रत्येक धैर्यवान, कृतज्ञ के लिए निशानियाँ है (लुकमान, आयत ३१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

क्या तूने इस पर भी ग़ौर नहीं किया कि ख़ुदा ही के फज़ल से कश्ती दरिया में बहती चलती रहती है ताकि (लकड़ी में ये क़ूवत देकर) तुम लोगों को अपनी (कुदरत की) बाज़ निशानियाँ दिखा दे बेशक उस में भी तमाम सब्र व शुक्र करने वाले (बन्दों) के लिए (कुदरत ख़ुदा की) बहुत सी निशानियाँ दिखा दे बेशक इसमें भी तमाम सब्र व शुक्र करने वाले (बन्दों) के लिए (क़ुदरते ख़ुदा की) बहुत सी निशानियाँ हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या तुमने नहीं देखा कि नाव चलती है सागर में अल्लाह के अनुग्रह के साथ, ताकि वे तुम्हें अपनी निशानियाँ दिखाये। वास्तव में, इसमें कई निशानियाँ हैं प्रत्येक सहनशील, कृतज्ञ के लिए।