Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अर-रूम आयत ९

Qur'an Surah Ar-Rum Verse 9

अर-रूम [३०]: ९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَوَلَمْ يَسِيْرُوْا فِى الْاَرْضِ فَيَنْظُرُوْا كَيْفَ كَانَ عَاقِبَةُ الَّذِيْنَ مِنْ قَبْلِهِمْۗ كَانُوْٓا اَشَدَّ مِنْهُمْ قُوَّةً وَّاَثَارُوا الْاَرْضَ وَعَمَرُوْهَآ اَكْثَرَ مِمَّا عَمَرُوْهَا وَجَاۤءَتْهُمْ رُسُلُهُمْ بِالْبَيِّنٰتِۗ فَمَا كَانَ اللّٰهُ لِيَظْلِمَهُمْ وَلٰكِنْ كَانُوْٓا اَنْفُسَهُمْ يَظْلِمُوْنَۗ (الروم : ٣٠)

awalam
أَوَلَمْ
Have not
क्या भला नहीं
yasīrū
يَسِيرُوا۟
they traveled
वो चले फिरे
فِى
in
ज़मीन में
l-arḍi
ٱلْأَرْضِ
the earth
ज़मीन में
fayanẓurū
فَيَنظُرُوا۟
and observed
तो वो देखते
kayfa
كَيْفَ
how
कैसा
kāna
كَانَ
was
हुआ
ʿāqibatu
عَٰقِبَةُ
(the) end
अंजाम
alladhīna
ٱلَّذِينَ
(of) those
उनका जो
min
مِن
before them?
उनसे पहले थे
qablihim
قَبْلِهِمْۚ
before them?
उनसे पहले थे
kānū
كَانُوٓا۟
They were
थे वो
ashadda
أَشَدَّ
mightier
ज़्यादा शदीद
min'hum
مِنْهُمْ
to them
उनसे
quwwatan
قُوَّةً
(in) strength
क़ुव्वत में
wa-athārū
وَأَثَارُوا۟
and they dug
और उन्होंने उधेड़ा था
l-arḍa
ٱلْأَرْضَ
the earth
ज़मीन को
waʿamarūhā
وَعَمَرُوهَآ
and built (on) it
और उन्होंने आबाद किया था उसे
akthara
أَكْثَرَ
more
ज़्यादा
mimmā
مِمَّا
than what
उससे जो
ʿamarūhā
عَمَرُوهَا
they have built (on) it
उन्होंने आबाद किया है उसे
wajāathum
وَجَآءَتْهُمْ
And came (to) them
और आए उनके पास
rusuluhum
رُسُلُهُم
their Messengers
रसूल उनके
bil-bayināti
بِٱلْبَيِّنَٰتِۖ
with clear proofs
साथ वाज़ेह दलाइल के
famā
فَمَا
So not
तो ना
kāna
كَانَ
was
था
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
liyaẓlimahum
لِيَظْلِمَهُمْ
to wrong them
कि वो ज़ुल्म करता उन पर
walākin
وَلَٰكِن
but
और लेकिन
kānū
كَانُوٓا۟
they were
थे वो
anfusahum
أَنفُسَهُمْ
themselves
अपनी जानों पर
yaẓlimūna
يَظْلِمُونَ
(doing) wrong
वो ज़ुल्म करते

Transliteration:

Awalm yaseeroo fil ardi fa-yanzuroo kaifa kaana 'aaqibatul lazeena min qablihim; kaanooo ashadda minhhum quwwatanw wa asaarul arda wa 'amaroohaaa aksara mimmaa 'amaroohaa wa jaaa'athum Rusuluhum bil baiyinaati famaa kaanal laahu liyazli mahum wa laakin kaanooo anfusahum yazlimoon (QS. ar-Rūm:9)

English Sahih International:

Have they not traveled through the earth and observed how was the end of those before them? They were greater than them in power, and they plowed [or excavated] the earth and built it up more than they [i.e., the Makkans] have built it up, and their messengers came to them with clear evidences. And Allah would not ever have wronged them, but they were wronging themselves. (QS. Ar-Rum, Ayah ९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

क्या वे धरती में चले-फिरे नहीं कि देखते कि उन लोगों का कैसा परिणाम हुआ जो उनसे पहले थे? वे शक्ति में उनसे अधिक बलवान थे और उन्होंने धरती को उपजाया और उससे कहीं अधिक उसे आबाद किया जितना उन्होंने आबाद किया था। और उनके पास उनके रसूल प्रत्यक्ष प्रमाण लेकर आए। फिर अल्लाह ऐसा न था कि उनपर ज़ुल्म करता। किन्तु वे स्वयं ही अपने आप पर ज़ुल्म करते थे (अर-रूम, आयत ९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

क्या ये लोग रुए ज़मीन पर चले फिरे नहीं कि देखते कि जो लोग इनसे पहले गुज़र गए उनका अन्जाम कैसा (बुरा) हुआ हालॉकि जो लोग उनसे पहले क़ूवत में भी कहीं ज्यादा थे और जिस क़दर ज़मीन उन लोगों ने आबाद की है उससे कहीं ज्यादा (ज़मीन की) उन लोगों ने काश्त भी की थी और उसको आबाद भी किया था और उनके पास भी उनके पैग़म्बर वाज़ेए व रौशन मौजिज़े लेकर आ चुके थे (मगर उन लोगों ने न माना) तो ख़ुदा ने उन पर कोई ज़ुल्म नहीं किया मगर वह लोग (कुफ्र व सरकशी से) आप अपने ऊपर ज़ुल्म करते रहे

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या वे चले-फिरे नहीं धरती में, फिर देखते कि कैसा रहा उनका परिणाम, जो इनसे पहले थे? वे इनसे अधिक थे शक्ति में। उन्होंने जोता-बोया धरती को और उसे आबाद किया, उससे अधिक, जितना इन्होंने आबाद किया और आये उनके पास उनके रसूल खुली निशानियाँ (प्रमाण) लेकर। तो नहीं था अल्लाह कि उनपर अत्याचार करता और परन्तु वे स्वयं अपने ऊपर अत्याचार कर रहे थे।