Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अर-रूम आयत ५९

Qur'an Surah Ar-Rum Verse 59

अर-रूम [३०]: ५९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

كَذٰلِكَ يَطْبَعُ اللّٰهُ عَلٰى قُلُوْبِ الَّذِيْنَ لَا يَعْلَمُوْنَ (الروم : ٣٠)

kadhālika
كَذَٰلِكَ
Thus
इसी तरह
yaṭbaʿu
يَطْبَعُ
Allah seals
मोहर लगा देता है
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah seals
अल्लाह
ʿalā
عَلَىٰ
[on]
दिलों पर
qulūbi
قُلُوبِ
(the) hearts
दिलों पर
alladhīna
ٱلَّذِينَ
(of) those who
उन लोगों के जो
لَا
(do) not
नहीं वो इल्म रखते
yaʿlamūna
يَعْلَمُونَ
know
नहीं वो इल्म रखते

Transliteration:

Kazaalika yatba'ul laahu 'alaa quloobil lazeena laa ya'lamoon (QS. ar-Rūm:59)

English Sahih International:

Thus does Allah seal the hearts of those who do not know. (QS. Ar-Rum, Ayah ५९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

इस प्रकार अल्लाह उन लोगों के दिलों पर ठप्पा लगा देता है जो अज्ञानी है (अर-रूम, आयत ५९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो भी यक़ीनन कुफ्फ़ार यही बोल उठेंगे कि तुम लोग निरे दग़ाबाज़ हो जो लोग समझ (और इल्म) नहीं रखते उनके दिलों पर नज़र करके ख़ुदा यू तसदीक़ करता है (कि ये ईमान न लाएँगें)

Azizul-Haqq Al-Umary

इसी प्रकार, मुहर लगा देता है अल्लाह उनके दिलों पर, जो समझ नहीं रखते।