Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अर-रूम आयत ५४

Qur'an Surah Ar-Rum Verse 54

अर-रूम [३०]: ५४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ اَللّٰهُ الَّذِيْ خَلَقَكُمْ مِّنْ ضَعْفٍ ثُمَّ جَعَلَ مِنْۢ بَعْدِ ضَعْفٍ قُوَّةً ثُمَّ جَعَلَ مِنْۢ بَعْدِ قُوَّةٍ ضَعْفًا وَّشَيْبَةً ۗيَخْلُقُ مَا يَشَاۤءُۚ وَهُوَ الْعَلِيْمُ الْقَدِيْرُ (الروم : ٣٠)

al-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
alladhī
ٱلَّذِى
(is) the One Who
वो है जिसने
khalaqakum
خَلَقَكُم
created you
पैदा किया तुम्हें
min
مِّن
from
कमज़ोरी से
ḍaʿfin
ضَعْفٍ
weakness
कमज़ोरी से
thumma
ثُمَّ
then
फिर
jaʿala
جَعَلَ
made
उसने बनाई
min
مِنۢ
after
बाद
baʿdi
بَعْدِ
after
बाद
ḍaʿfin
ضَعْفٍ
weakness
कमज़ोरी के
quwwatan
قُوَّةً
strength
क़ुव्वत
thumma
ثُمَّ
then
फिर
jaʿala
جَعَلَ
made
उसने बनाई
min
مِنۢ
after
बाद
baʿdi
بَعْدِ
after
बाद
quwwatin
قُوَّةٍ
strength
क़ुव्वत के
ḍaʿfan
ضَعْفًا
weakness
कमज़ोरी
washaybatan
وَشَيْبَةًۚ
and gray hair
और बुढ़ापा
yakhluqu
يَخْلُقُ
He creates
वो पैदा करता है
مَا
what
जो
yashāu
يَشَآءُۖ
He wills
वो चाहता है
wahuwa
وَهُوَ
and He
और वो ही है
l-ʿalīmu
ٱلْعَلِيمُ
(is) the All-Knower
ख़ूब जानने वाला
l-qadīru
ٱلْقَدِيرُ
the All-Powerful
बहुत क़ुदरत रखने वाला

Transliteration:

Allahul lazee khalaqa kum min du'fin summa ja'ala mim ba'di du'fin quwwatan summa ja'ala mim ba'di quwwatin du'fanw wa shaibah; yakhluqu maa yashaaa'u wa Huwal 'Aleemul Qadeer (QS. ar-Rūm:54)

English Sahih International:

Allah is the one who created you from weakness, then made after weakness strength, then made after strength weakness and white hair. He creates what He wills, and He is the Knowing, the Competent. (QS. Ar-Rum, Ayah ५४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अल्लाह ही है जिसनें तुम्हें निर्बल पैदा किया, फिर निर्बलता के पश्चात शक्ति प्रदान की; फिर शक्ति के पश्चात निर्बलता औऱ बुढापा दिया। वह जो कुछ चाहता है पैदा करता है। वह जाननेवाला, सामर्थ्यवान है (अर-रूम, आयत ५४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

खुदा ही तो है जिसने तुम्हें (एक निहायत) कमज़ोर चीज़ (नुत्फे) से पैदा किया फिर उसी ने (तुम में) बचपने की कमज़ोरी के बाद (शबाब की) क़ूवत अता की फिर उसी ने (तुममें जवानी की) क़ूवत के बाद कमज़ोरी और बुढ़ापा पैदा कर दिया वह जो चाहता पैदा करता है-और वही बड़ा वाकिफकार और (हर चीज़ पर) क़ाबू रखता है

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ही है, जिसने उत्पन्न किया तुम्हें निर्बल दशा से, फिर प्रदान किया निर्बलता के पश्चात् बल, फिर कर दिया बल के पश्चात् निर्बल तथा बूढ़ा,[1] वह उत्पन्न करता है, जो चाहता है और वही सर्वज्ञ, सब सामर्थ्य रखने वाला है।