Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अर-रूम आयत ३१

Qur'an Surah Ar-Rum Verse 31

अर-रूम [३०]: ३१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ مُنِيْبِيْنَ اِلَيْهِ وَاتَّقُوْهُ وَاَقِيْمُوا الصَّلٰوةَ وَلَا تَكُوْنُوْا مِنَ الْمُشْرِكِيْنَۙ (الروم : ٣٠)

munībīna
مُنِيبِينَ
Turning
रुजूअ करने वाले (बनो)
ilayhi
إِلَيْهِ
to Him
तरफ़ उसके
wa-ittaqūhu
وَٱتَّقُوهُ
and fear Him
और डरो उससे
wa-aqīmū
وَأَقِيمُوا۟
and establish
और क़ायम करो
l-ṣalata
ٱلصَّلَوٰةَ
the prayer
नमाज़
walā
وَلَا
and (do) not
और ना
takūnū
تَكُونُوا۟
be
तुम हो जाओ
mina
مِنَ
of
मुशरिकों में से
l-mush'rikīna
ٱلْمُشْرِكِينَ
the polytheists
मुशरिकों में से

Transliteration:

Muneebeena ilaihi wattaqoohu wa aqeemus Salaata wa laa takoonoo minal mushrikeen (QS. ar-Rūm:31)

English Sahih International:

[Adhere to it], turning in repentance to Him, and fear Him and establish prayer and do not be of those who associate others with Allah (QS. Ar-Rum, Ayah ३१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसकी ओर रुजू करनेवाले (प्रवृत्त होनेवाले) रहो। और उसका डर रखो और नमाज़ का आयोजन करो और (अल्लाह का) साझी ठहरानेवालों में से न होना, (अर-रूम, आयत ३१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

उसी की तरफ रुजू होकर (ख़ुदा की इबादत करो) और उसी से डरते रहो और पाबन्दी से नमाज़ पढ़ो और मुशरेकीन से न हो जाना

Azizul-Haqq Al-Umary

ध्यान करके अल्लाह की ओर और डरो उससे तथा स्थापना करो नमाज़ की और न हो जाओ मुश्रिकों में से।