Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अर-रूम आयत २६

Qur'an Surah Ar-Rum Verse 26

अर-रूम [३०]: २६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَهٗ مَنْ فِى السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِۗ كُلٌّ لَّهٗ قَانِتُوْنَ (الروم : ٣٠)

walahu
وَلَهُۥ
And to Him (belongs)
और उसी के लिए है
man
مَن
whoever
जो कोई
فِى
(is) in
आसमानों में
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
the heavens
आसमानों में
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِۖ
and the earth
और ज़मीन में है
kullun
كُلٌّ
All
सब
lahu
لَّهُۥ
to Him
उसी के लिए
qānitūna
قَٰنِتُونَ
(are) obedient
फ़रमाबरदार हैं

Transliteration:

Wa lahoo man fissamaawaati wal ardi kullul lahoo qaanitoon (QS. ar-Rūm:26)

English Sahih International:

And to Him belongs whoever is in the heavens and earth. All are to Him devoutly obedient. (QS. Ar-Rum, Ayah २६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

आकाशों और धरती में जो कोई भी उसी का है। प्रत्येक उसी के निष्ठावान आज्ञाकारी है (अर-रूम, आयत २६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जो लोग आसमानों में है सब उसी के है और सब उसी के ताबेए फरमान हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

और उसी का है, जो आकाशों तथा धरती में है। सब उसी के अधीन हैं।