Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अर-रूम आयत २०

Qur'an Surah Ar-Rum Verse 20

अर-रूम [३०]: २० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَمِنْ اٰيٰتِهٖٓ اَنْ خَلَقَكُمْ مِّنْ تُرَابٍ ثُمَّ اِذَآ اَنْتُمْ بَشَرٌ تَنْتَشِرُوْنَ (الروم : ٣٠)

wamin
وَمِنْ
And among
और उसकी निशानियों में से है
āyātihi
ءَايَٰتِهِۦٓ
His Signs
और उसकी निशानियों में से है
an
أَنْ
(is) that
कि
khalaqakum
خَلَقَكُم
He created you
उसने पैदा किया तुम्हें
min
مِّن
from
मिट्टी से
turābin
تُرَابٍ
dust
मिट्टी से
thumma
ثُمَّ
then
फिर
idhā
إِذَآ
behold!
यकायक
antum
أَنتُم
You
तुम
basharun
بَشَرٌ
(are) human beings
इन्सान हो
tantashirūna
تَنتَشِرُونَ
dispersing
तुम फैलते चले जारहे हो

Transliteration:

Wa min Aayaatiheee an khalaqakum min turaabin summa izaaa antum basharun tantashiroon (QS. ar-Rūm:20)

English Sahih International:

And of His signs is that He created you from dust; then, suddenly you were human beings dispersing [throughout the earth]. (QS. Ar-Rum, Ayah २०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और यह उसकी निशानियों में से है कि उसने तुम्हें मिट्टी से पैदा किया। फिर क्या देखते है कि तुम मानव हो, फैलते जा रहे हो (अर-रूम, आयत २०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उस (की कुदरत) की निशानियों में ये भी है कि उसने तुमको मिट्टी से पैदा किया फिर यकायक तुम आदमी बनकर (ज़मीन पर) चलने फिरने लगे

Azizul-Haqq Al-Umary

और उसकी (शक्ति) के लक्षणों में से ये भी है कि तुम्हें उत्पन्न किया मिट्टी से, फिर अब तुम मनुष्य हो (कि धरती में) फैलते जा रहे हो।