Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अर-रूम आयत १८

Qur'an Surah Ar-Rum Verse 18

अर-रूम [३०]: १८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَهُ الْحَمْدُ فِى السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِ وَعَشِيًّا وَّحِيْنَ تُظْهِرُوْنَ (الروم : ٣٠)

walahu
وَلَهُ
And for Him
और उसी के लिए है
l-ḥamdu
ٱلْحَمْدُ
(are) all praises
सब तारीफ़
فِى
in
आसमानों में
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
the heavens
आसमानों में
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِ
and the earth
और ज़मीन में
waʿashiyyan
وَعَشِيًّا
and (at) night
और तीसरे पहर
waḥīna
وَحِينَ
and when
और जिस वक़्त
tuẓ'hirūna
تُظْهِرُونَ
you are at noon
तुम ज़ोहर करते हो

Transliteration:

Wa lahul hamdu fis samaawaati wal ardi wa 'ashiyyanw wa heena tuzhiroon (QS. ar-Rūm:18)

English Sahih International:

And to Him is [due all] praise throughout the heavens and the earth. And [exalted is He] at night and when you are at noon. (QS. Ar-Rum, Ayah १८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

- और उसी के लिए प्रशंसा है आकाशों और धरती में - और पिछले पहर और जब तुमपर दोपहर हो (अर-रूम, आयत १८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और सारे आसमान व ज़मीन में तीसरे पहर को और जिस वक्त तुम लोगों की दोपहर हो जाए वही क़ाबिले तारीफ़ है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा उसी की प्रशंसा है आकाशों तथा धरती में तीसरे पहर तथा जब दो पहर हो।