Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अर-रूम आयत १०

Qur'an Surah Ar-Rum Verse 10

अर-रूम [३०]: १० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ثُمَّ كَانَ عَاقِبَةَ الَّذِيْنَ اَسَاۤءُوا السُّوْۤاٰىٓ اَنْ كَذَّبُوْا بِاٰيٰتِ اللّٰهِ وَكَانُوْا بِهَا يَسْتَهْزِءُوْنَ ࣖ (الروم : ٣٠)

thumma
ثُمَّ
Then
फिर
kāna
كَانَ
was
हुआ
ʿāqibata
عَٰقِبَةَ
(the) end
अंजाम
alladhīna
ٱلَّذِينَ
(of) those who
उनका जिन्होंने
asāū
أَسَٰٓـُٔوا۟
did evil -
बुराई की
l-sūā
ٱلسُّوٓأَىٰٓ
the evil
बहुत बुरा
an
أَن
because
कि
kadhabū
كَذَّبُوا۟
they denied
उन्होंने झुठलाया
biāyāti
بِـَٔايَٰتِ
(the) Signs
अल्लाह की आयात को
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की आयात को
wakānū
وَكَانُوا۟
and were
और थे वो
bihā
بِهَا
of them
उनका
yastahziūna
يَسْتَهْزِءُونَ
making mockery
वो मज़ाक़ उड़ाते

Transliteration:

Summa kaana'aaqibatal lazeena asaaa'us sooo aaa an kazzaboo bi aayaatil laahi wa kaanoo bihaa yastahzi'oon (QS. ar-Rūm:10)

English Sahih International:

Then the end of those who did evil was the worst [consequence] because they denied the signs of Allah and used to ridicule them. (QS. Ar-Rum, Ayah १०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर जिन लोगों ने बुरा किया था उनका परिणाम बुरा हुआ, क्योंकि उन्होंने अल्लाह की आयतों को झुठलाया और उनका उपहास करते रहे (अर-रूम, आयत १०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर जिन लोगों ने बुराई की थी उनका अन्जाम बुरा ही हुआ क्योंकि उन लोगों ने ख़ुदा की आयतों को झुठलाया था और उनके साथ मसखरा पन किया किए

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर हो गया उनका बुरा अन्त, जिन्होंने बुराई की, इसलिए कि उन्होंने झूठ कहा अल्लाह की आयतों को और वे उनका उपहास कर रहे थे।