Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत ९९

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 99

आले इमरान [३]: ९९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ يٰٓاَهْلَ الْكِتٰبِ لِمَ تَصُدُّوْنَ عَنْ سَبِيْلِ اللّٰهِ مَنْ اٰمَنَ تَبْغُوْنَهَا عِوَجًا وَّاَنْتُمْ شُهَدَاۤءُ ۗ وَمَا اللّٰهُ بِغَافِلٍ عَمَّا تَعْمَلُوْنَ (آل عمران : ٣)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
yāahla
يَٰٓأَهْلَ
"O People
ऐ अहले किताब
l-kitābi
ٱلْكِتَٰبِ
(of) the Book!
ऐ अहले किताब
lima
لِمَ
Why
क्यों
taṣuddūna
تَصُدُّونَ
(do) you hinder
तुम रोकते /फेरते हो
ʿan
عَن
from
अल्लाह के रास्ते से
sabīli
سَبِيلِ
(the) way
अल्लाह के रास्ते से
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह के रास्ते से
man
مَنْ
(those) who
उसे जो
āmana
ءَامَنَ
believe[d]
ईमान लाया
tabghūnahā
تَبْغُونَهَا
seeking (to make) it
तुम तलाश करते हो उसमें
ʿiwajan
عِوَجًا
(seem) crooked
टेढ़ापन/कजी
wa-antum
وَأَنتُمْ
while you
हालाँकि तुम
shuhadāu
شُهَدَآءُۗ
(are) witnesses?
गवाह हो
wamā
وَمَا
And not
और नहीं है
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
bighāfilin
بِغَٰفِلٍ
(is) unaware
ग़ाफ़िल
ʿammā
عَمَّا
of what
उससे जो
taʿmalūna
تَعْمَلُونَ
you do
तुम अमल करते हो

Transliteration:

Qul yaaa Ahlal Kitaabi lima tusuddoona 'an sabeelil laahi man aamana tabghoonahaa 'iwajanw wa antum shuhadaaa'; wa mallaahu bighaafilin 'ammaa ta'maloon (QS. ʾĀl ʿImrān:99)

English Sahih International:

Say, "O People of the Scripture, why do you avert from the way of Allah those who believe, seeking to make it [seem] deviant, while you are witnesses [to the truth]? And Allah is not unaware of what you do." (QS. Ali 'Imran, Ayah ९९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'ऐ किताबवालो! तुम ईमान लानेवालों को अल्लाह के मार्ग से क्यो रोकते हो, तुम्हें उसमें किसी टेढ़ की तलाश रहती है, जबकि तुम भली-भाँति वास्तविकता से अवगत हो और जो कुछ तुम कर रहे हो, अल्लाह उससे बेख़बर नहीं है।' (आले इमरान, आयत ९९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) तुम कह दो कि ऐ अहले किताब दीदए दानिस्ता खुदा की (सीधी) राह में (नाहक़ की) कज़ी ढूंढो (ढूंढ) के ईमान लाने वालों को उससे क्यों रोकते हो ओर जो कुछ तुम करते हो खुदा उससे बेख़बर नहीं है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे अह्ले किताब! किस लिए लोगों को, जो ईमान लाना चाहें, अल्लाह की राह से रोक रहे हो, उसे उलझाना चाहते हो, जबकि तुम साक्षी[1] हो और अल्लाह तुम्हारे कर्मों से असूचित नहीं है?